विशेष लेख : (ए के केसरी) IND vs NZ Pitch Report :: आज चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की पूरी पिच रिपोर्ट देखें...
विशेष लेख :: (ए के केसरी) IND vs NZ Pitch Report In Hindi Today Match: ग्रुप स्टेज में आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का अंतिम मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा।भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच इस मैच का आयोजन दुबई (Dubai) में होगा। गौरतलब है कि ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी हैं। जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें बाहर हो चुकी हैं। इससे पहले, भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को पहले मैच में 6 विकेट से हराया था और उसके बाद दूसरे मैच में पाकिस्तान पर भी छह विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं, न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान टीम को 60 रनों से मात दी थी और दूसरे मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली थी। टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कर रहे हैं। वहीं न्यूजीलैंड वनडे टीम के कप्तान मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) हैं। भारतीय समय के मुताबिक आज भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला 2:30 बजे से शुरू होगा और टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले किया जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए में फिलहाल भारत और न्यूजीलैंड दोनों के 4-4 अंक हैं, लेकिन कुछ बेहतर नेट रन रेट के चलते न्यूजीलैंड की टीम भारत से एक पायदान ऊपर अंक तालिका में शीर्ष पर है। न्यूजीलैंड का नेट रन रेट 0.863 है। जबकि भारत का नेट रन रेट 0.647 है। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में हैं लेकिन आज ग्रुप चरण के इस अंतिम मैच में दोनों टीमें अच्छी जीत दर्ज करना चाहेंगी ताकि अंक तालिका में शीर्ष पर रहें और फिर सेमीफाइनल मैच खेलने उतरें। इससे ना सिर्फ शीर्ष टीम को ग्रुप-बी की दूसरे नंबर की टीम से सेमीफाइनल मैच खेलना होगा, बल्कि वे बढ़े हुए मनोबल के साथ अपराजित होकर वो मुकाबला खेलने उतरेंगे।
भारत और न्यूजीलैंड के आमने-सामने के आंकड़े
आज टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले से पहले जान लेते हैं वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में इन दोनों टीमों के आमने-सामने के आंकड़े कैसे रहे हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 118 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिस दौरान टीम इंडिया ने 60 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मैचों में भारत को शिकस्त दी है। वहीं, 1 मैच टाई रहा और 7 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला था। दोनों टीमों के बीच आज खेला जाने वाला मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होने जा रहा है, ऐसे में इससे जुड़े आंकड़े क्या कहते हैं ये भी जान लेते हैं। भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक न्यूट्रल वेन्यू पर 33 वनडे खेले हैं जिनमें मुकाबला काफी कांटे का रहा। न्यूजीलैंड ने 16 मैच जीते, जबकि भारतीय टीम ने 15 मैचों में जीत दर्ज की।
न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच खेले गए आखिरी वनडे मैच का नतीजा
भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच पिछले तकरीबन डेढ़ साल से कोई वनडे मैच नहीं खेला गया है। दोनों टीमों के बीच आखिरी बार वनडे मुकाबला विश्व कप 2023 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर हुआ था। वो उस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल भी था। उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर रिकॉर्ड 397 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 398 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बेहतरीन कोशिश के बाद 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हो गई थी और भारत ने वो मैच 70 रनों से जीतकर फाइनल में अपनी जगह बना ली थी। उस सेमीफाइनल मैच में भारत की तरफ से विराट कोहली (117 रन) और श्रेयस अय्यर (105 रन) दोनों ने शतक लगाए थे, जबकि शुभमन गिल ने भी 80 रनों की पारी खेली थी। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल ने 134 रन बनाए थे। भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद शमी ने रिकॉर्ड गेंदबाजी करते हुए 57 रन देकर 7 विकेट झटकने में सफलता हासिल की थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस समय शानदार लय में है और उसने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले पाकिस्तान में वनडे ट्राई सीरीज भी जीती थी। ऐसे में इस लय का फायदा उठाते हुए न्यूजीलैंड की टीम भारत से वनडे विश्व कप सेमीफाइनल का हिसाब बराबर करना चाहेगी। वैसे भी न्यूजीलैंड की टीम बड़ी टीमों को बड़े टूर्नामेंट में झटका देने के लिए मशहूर है।
आज भारत-न्यूजीलैंड मैच की पिच रिपोर्ट
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज का चैंपियंस ट्रॉफी मैच दुबई स्थित दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है। दुबई के मैदान की पिच वैसे तो सपाट पिच है और इतिहास में यहां बल्लेबाजों को भी ज्यादा मदद मिलती देखी गई है, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक यहां खेले गए दो मुकाबलों में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच शानदार टक्कर देखने को मिली है। दो मैचों की दोनों पारियों में जहां भारत ने विरोधी टीम के सभी विकेट गिराए। वहीं विरोधी टीम इन दोनों ही मैचों में भारत के सिर्फ चार-चार विकेट गिराने में सफल रही, लेकिन किसी भी मुकाबले में स्कोर 250 रन से पार नहीं जा सका। जबकि इस मैदान पर पहले कई बड़े स्कोर बनाए जा चुके हैं और बड़े लक्ष्य भी हासिल होते रहे हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई के मैदान पर हुए दो मैचों के नतीजे
कब खेला गया मैच टीमों के नाम नतीजा
20/2/2025 भारत और बांग्लादेश का मुकाबला भारत 6 विकेट से जीता (21 गेंदें बाकी रहते)
23/2/2025 भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भारत 6 विकेट से विजयी रहा (45 गेंदें बाकी रहते)
दुबई में आज कैसा रहेगा मौसम
भारतीय वनडे टीम और न्यूजीलैंड वनडे टीम के बीच आज दुबई में मैच है तो यहां के मौसम के बारे में भी बात कर लेते हैं। दुबई में आज अच्छी धूप खिली रहेगी और बारिश के कोई आसार नहीं हैं। वनडे क्रिकेट मैच के लिए शानदार मौसम रहेगा। उमस भी ज्यादा नहीं रहेगी, हालांकि हवा की रफ्तार तेज रहने के आसार हैं। दुबई के तापमान की बात करें तो आज यहां अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है। जबकि शाम होते-होते मौसम थोड़ा ठंडा हो जाएगा और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है।
न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों पर आज रहेंगी नजरें
आज न्यूजीलैंड-भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मैच में तमाम ऐसे नामी खिलाड़ी होंगे जो अपने प्रदर्शन से मैच की दशा और दिशा तय कर सकते हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से उनके कप्तान मिशेल सैंटनर के साथ-साथ पिछले मैच में चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू पर सेंचुरी लगाने वाले रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra), डेवोन कॉनवे (Devon Conway), बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell), तेज गेंदबाज काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) और शानदार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) से उनकी टीम के फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीदें रहेंगी। वहीं, भारतीय वनडे टीम की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर सबसे ज्यादा दारोमदार रहेगा क्योंकि 2023 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में भी इन्हीं दोनों खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाए थे और मौजूदा टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भी एक ने शतक तो दूसरे ने अर्धशतक बनाया था। इन दोनों के अलावा वनडे रैंकिंग में नंबर.1 बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill), टीम के प्रमुख पेसर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट झटकने वाले शानदार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) से फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीदें रहेंगी।
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पिछले 5 वनडे मैचों के नतीजे और स्कोर
मैच की तारीख टीमें स्कोरकार्ड क्या रहा नतीजा
3 मार्च 2024 यूएई बनाम स्कॉटलैंड मैच यूएई- 132, स्कॉटलैंड- 137/2 (23.4 ओवर) 8 विकेट से जीता स्कॉटलैंड
5 मार्च 2024 यूएई बनाम कनाडा मैच कनाडा- 241/6, यूएई- 228/8 (46 ओवर DL नियम) 8 रन से जीता कनाडा
7 मार्च 2024 कनाडा बनाम स्कॉटलैंड मैच स्कॉटलैंड- 197, कनाडा- 200/5 (45,3 ओवर) 5 विकेट से जीता कनाडा
20 फरवरी 2025 भारत बनाम बांग्लादेश मैच बांग्लादेश- 228 रन, भारत- 231/4 (46.3 ओवर) 6 विकेट से जीती टीम इंडिया
23 फरवरी 2025 भारत बनाम पाकिस्तान मैच पाकिस्तान- 241 ऑलआउट, भारत- 244/4 (42.3 ओवर) 6 विकेट से जीती टीम इंडिया।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड की वनडे टीमें
भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, शुभमन गिल (उप कप्तान), हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड वनडे टीमः मिशेल सेंटनर (कप्तान), टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी और नाथन स्मिथ।
25 साल पहले हुए चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-न्यूजीलैंड मैच का नतीजा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में तो कभी मैच नहीं खेला गया, लेकिन जब इस टूर्नामेंट का नाम आईसीसी नॉकआउट हुआ करता था, उस समय साल 2000 के संस्करण में दोनों टीमों के बीच एकमात्र मैच खेला गया था और वो टूर्नामेंट का फाइनल था। केन्या के नैरोबी में खेले गए उस फाइनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान सौरव गांगुली की 117 रनों की पारी के दम पर 6 विकेट पर 264 रन बनाए थे। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स की नाबाद 102 रनों की पारी के बदौलत 49.4 ओवर में 6 विकेट खोते हुए मैच और खिताब जीत लिया था।