Headlines
Loading...
Varun Chakaravarthy: 'मैं घबराया हुआ था तभी उन चारो ने..', 'प्लेयर ऑफ़ मैच' जीतने के बाद चक्रवर्ती ने इन 4 खिलाड़ी को दिया श्रेय...

Varun Chakaravarthy: 'मैं घबराया हुआ था तभी उन चारो ने..', 'प्लेयर ऑफ़ मैच' जीतने के बाद चक्रवर्ती ने इन 4 खिलाड़ी को दिया श्रेय...

Varun Chakaravarthy STATEMENT: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी। रोहित ने इस मैच में टीम इंडिया में अचानक वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू कराया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की टॉप आर्डर जयादा कुछ कर नहीं सकी।
हालाँकि विराट ने कुछ शॉट अच्छे लगाये लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने उड़ता हुआ कैच पकड़ कर उनकी पारी भी जल्द ही खत्म हो गयी। तब टीम इंडिया के मिडिल आर्डर ने पारी संभाली और भारत ने 249 रन बनाया। और न्यूजीलैंड को 205 रन पर समेट दिया। इसमें Varun Chakaravarthy एक ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्होंने अकेले दम पर मैच का रुख मोड़ दिया।

Varun Chakaravarthy बने प्लेयर ऑफ़ मैच, इन 4 खिलाड़ी को दिया श्रेय

जी हाँ वरुण चक्रवती (Varun Chakaravarthy) ने जिनको अचानक मौका मिला और उन्होंने पहले ही मैच में 5 विकेट झटक लिए। इस अपने पहले मैच में ही शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण को प्लेयर ऑफ़ मैच चुना गया। उन्होंने अवार्ड लेते हुए इसका श्रेय भी दिया। 

आइये जानते है वरुण (Varun Chakaravarthy) ने क्या क्या कहा,

"सबसे पहले तो शुरुआती दौर में मुझे घबराहट महसूस हुई। मैंने एकदिवसीय प्रारूप में भारत के लिए ज्यादा मैच नहीं खेले हैं लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, मुझे बेहतर महसूस हुआ। विराट, रोहित, श्रेयस और हार्दिक मुझसे बात कर रहे थे और इससे मदद मिली। (जब उसे पता चला कि वह यह गेम खेल रहा है) मुझे कल रात पता चला। मैं निश्चित रूप से देश के लिए खेलने की उम्मीद कर रहा था लेकिन दूसरी तरफ मैं घबराया हुआ था। यह रैंक टर्नर नहीं था, लेकिन अगर आपने सही जगह पर गेंदबाजी की तो इससे मदद मिल रही थी। जिस तरह से कुलदीप, जड्डू और अक्षर ने गेंदबाजी की, यहां तक कि तेज गेंदबाजों ने भी, यह कुल टीम प्रयास था।"

वरुण ने डेब्यू मैच में ही रचा इतिहास, गंभीर ने चमकाई किस्मत

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को 2021 टी20 विश्वकप में खेलने को मौका मिला और फ्लॉप हुए। उसके बाद उन्हें 4 साल टीम से बाहर रखा गया। लेकिन गंभीर ने उनकी वापसी कराई। और टी20 में मौका दिया। अचानक उनका चयन चैंपियंस ट्रॉफी में भी हुआ। और पहले मैच में ही मौका मिलते उन्होंने 5 विकेट झटक लिए। उनके इस शानदार वापसी के पीछे गंभीर का हाथ माना जाता है।