Headlines
Loading...
श्री अग्रसैन धाम कुंडली में 26 अप्रैल को होगा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए हिन्दुस्तानियों को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन...

श्री अग्रसैन धाम कुंडली में 26 अप्रैल को होगा पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए हिन्दुस्तानियों को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन...

श्री अग्रसैन धाम कुंडली में 26 अप्रैल को होगा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

सोनीपत, हरियाणा। रिपोर्ट, विवेक जैन।

पहलगाम कश्मीर में हिंदुओं की निर्मम हत्या को लेकर समस्त भारतवासियों में भारी पीड़ा है, इसको लेकर श्री अग्रसेन धाम कुंडली में 26 अप्रैल को शाम चार बजे उन लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, जिन लोगों ने आतंकवाद की घटिया हरकत की वजह से अपनी जान गवा दी है। साथ में उन आतंकवादियों का पुतला भी फूका जाएगा, जिन्होंने यह संगीन अपराध किया है। 

श्री अग्रसेन धाम कुंडली के राष्ट्रीय संस्थापक व अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, श्री अग्र केसरी महा कुटुंब अंतरराष्ट्रीय ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव अनिल गोयल, गौ भक्त मनीष राई, सतीश तुषीर, संजय शर्मा, मुकेश तुषीर आदि ने सभी देश प्रेमियों से अपील की है की हम सभी एकत्रित होकर पहलगाम हमले के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि दें। 

उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करें कि उन सभी को यह गहरा दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें व देश की सुरक्षा के लिए एक मत होकर केंद्र सरकार के साथ हम सब खड़े हो।