Headlines
Loading...
वाराणसी जिले की ख्याति सिंह हाईस्कूल परीक्षा में आई टॉप... इंटर के छात्र नमन गुप्ता जिले में टॉप.. पढ़ें आसपास के जिलों की टॉपर लिस्ट...

वाराणसी जिले की ख्याति सिंह हाईस्कूल परीक्षा में आई टॉप... इंटर के छात्र नमन गुप्ता जिले में टॉप.. पढ़ें आसपास के जिलों की टॉपर लिस्ट...


वाराणसी जिला ब्यूरो। इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी जिले के नमन हुए घोषित टॉपर... वाराणसी जिले में यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप 10 में 21 छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है। इनमें 15 छात्राएं हैं, वहीं टॉपर लिस्ट में सबसे ऊपर नमन गुप्ता है। वाराणसी रामनगर में स्थित श्री प्यारी देवी इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र नमन गुप्ता है। जिन्होंने 92.20 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है।

वाराणसी के टॉप-10 सूची में 14 परीक्षार्थी
वाराणसी जिले के टॉप-10 सूची में 14 परीक्षार्थी हैं। इसमें सबसे ज्यादा 9 छात्राएं हैं। परिणाम घोषित होने के बाद जिले के प्रमुख स्कूलों में जश्न का माहौल है।

वाराणसी की टॉपर ख्याति सिंह

वाराणसी की टॉपर ख्याति सिंह खुशहाल नगर की रहने वाली हैं। पिता संजय कुमार सिंह प्राइवेट फर्म में अकाउंटेंट हैं और मां कंचन सिंह गृहणी हैं। घर की इकलौती बेटी हैं। उनकी इस उपलब्धि से परिजन काफी खुश हैं।
 
जेल में बंद कैदी भी हुए पास

वाराणसी की सेंट्रल और जिला जेल में बंद 13 बंदियों में हाईस्कूल के तीन और इंटरमीडिएट के 10 बंदी पास हुए हैं।

गाजीपुर की अनीता यादव टॉपर

गाजीपुर जिले के शहीद चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज की अनीता यादव ने 96.50 प्रतिशत हासिल कर प्रदेस के टॉप-10 लिस्ट में शामिल हुई हैं। उन्हें 600 में से 579 अंक मिले हैं।

चंदौली के अमन बने टॉपर

चंदौली के तुलसी स्मारक सेवा इंटर कॉलेज नोनार तुलसी आश्रम चनऊ के अमन ने 10वीं में प्रदेश में टॉप- 10 सूची में जगह बनाई है। उन्होंने 600 में से 579 अंक प्राप्त किए हैं। 96.50 प्रतिशत पाकर उन्होंने जिले का मान बढ़ाया है।

भदोही के दीपक यादव टॉपर

भदोही जिले के विवेकानंद गोपीगंज कॉलेज 10वीं के छात्र दीपक यादव को 580 अंक मिले हैं। 96.67 प्रतिशत पाकर दीपक ने प्रदेश के टॉप- 10 लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।

वाराणसी की ख्याति सिंह को 96.67 प्रतिशत

वाराणसी जिले के विकास इंटर कॉलेज की ख्याति सिंह ने 10वीं में 600 अंकों में से 580 अंक पाकर टॉप- 10 लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। उनको 96.67 प्रतिशत अंक मिले हैं। ख्याति की इस उपलब्धि से परिवार वालों में काफी खुशी का माहौल है।

UP Board Topper: बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित

बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। सभी परीक्षार्थी अपना परिणाम देखने में व्यस्त हैं। जिन विद्यार्थियों ने अपना रिजल्ट चेक कर लिया है, उनके चेहरे की चमक देखने लायक है। परीक्षा में पास होने के बाद उनके चेहरे खिल उठे हैं।

अभिभावकों के लिए सुझाव

* घर में परीक्षा परिणाम को लेकर नकारात्मक वातावरण न बनाएं।
* कम अंक के लिए बच्चे को ताने न दें, उनका आत्मविश्वास बढ़ाएं।
* बच्चे को समझाएं कि रिजल्ट केवल इस परीक्षा का परिणाम है न कि जीवन का।

मनोवैज्ञानिकों के सुझाव छात्रों के लिए

* अपेक्षित परिणाम न होने पर भी धैर्य बनाए रखें
* मन में नकारात्मक विचारों को हावी न होने दें
* परीक्षा परिणाम की अनावश्यक दूसरे से तुलना न करें
* कोई नकारात्मक विचार आता है तो भाई-बहन, मित्रों, माता-पिता और शिक्षक से बात करें।