आज वक्फ पेश होने से पहले यूपी पुलिस की छुट्टियां कैंसिल, योगी बोले- सब तुरंत ड्यूटी करो ज्वाइन, अलर्ट पर पूरा राज्य...
Wokf Bill: आज दोपहर 12 बजे के बाद लोकसभा में वक्फ बिल पेश किया जाएगा। इससे पहले योगी सरकार ने पुलिस की छुटि्टयां कैंसिल कर दी है। इसे लेकर विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि जिन पुलिसकर्मियों की छुटि्टयां मंजूर थीं तो सब तुरंत ड्यूटी ज्वाइन करो। सब अपने घर से रवाना हो चुके हैं। मुस्लिम समुदाय के विरोध को देखते यूपी के कई शहर हाई अलर्ट पर है।
अलर्ट मोड पर पुलिस
कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज और संभल में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। राजधानी लखनऊ में बुधवार को पैरामिलिट्री फोर्स ने फ्लैगमार्च किया। सभी संवेदनशील इलाकों में फ़ोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है। सड़कों पर सीनियर अधिकारियों को उतार दिया गया है। सीसीटीवी और ड्रोन की मदद से इलाके में नजर रखी जा रही। पूरे राज्य में पुलिस अलर्ट मोड पर है।
बिल के विरोध में न्यूट्रल पार्टियां
विपक्ष इस बिल के विरोध में है। तमिलनाडु की AIADMK, नवीन पटनायक की बीजू जनता दल और के चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति जैसी न्यूट्रल पार्टियां भी विपक्ष का समर्थन कर रही है। इंडिया गठबंधन ने इस बिल को लेकर संसद भवन में अपनी रणनीति पर चर्चा की। साथ ही चर्चा का समय बढ़ाकर 12 घंटे करने की मांग की।
जानिए सरकार वक्फ बोर्ड के कानून में क्या बदलाव कर रही?
* वक्फ बोर्ड में दो गैर-मुस्लिम सदस्य शामिल किये जाएंगे।
* महिला और अन्य मुस्लिम समुदाय की भागीदारी बढ़ाई जाएगी।
* बोर्ड पर सरकार अपना नियंत्रण बढ़ाना चाहता है। इससे वक्फ के पैसे और संपत्ति का हिसाब-किताब पारदर्शी रहेगा।
* जिला मजिस्ट्रेट के ऑफिस में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा ताकि संपत्ति के मालिकाना हक का पता रहे।
* CAG वक्फ के खातों का किसी भी वक़्त ऑडिट करवा सकती है।
* वक्फ बोर्ड में पहले सिर्फ सिर्फ शिया और सुन्नी होते थे लेकिन अब आगा खानी और बोहरा भी होंगे।