पहलगाम आतंकी हमले के पीछे क्या हमास का दिमाग, प्वाइंट ब्लैक रेंज से गोली मारना, धर्म पूछ कर हत्या करना..इजराइल में ऐसा ही हुआ...
कब और कहां हुआ हमास के साथ लश्कर की मीटिंग
सूत्रों के अनुसार पीओके में हमास और लश्कर की मीटिंग हुई। लश्कर और हमास की मीटिंग 5 फरवरी 2025 को पीओके में हुआ था। इतना ही नहीं इस मीटिंग में हमास के अधिकारियों के सामने लगभग 100 आतंकी भी मौजूद थे, जिसमें से अधिकतर विदेशी आतंकी थे।
हमास और लश्कर का सम्मेलन
ऐसा पहली बार था जब हमास और लश्कर के आतंकी एक साथ सम्मेलन में शामिल हुए थे। लश्कर ने हमास के आतंकियों को इस सम्मेलन में आमंत्रित किया था। हमास के खालिद कदुमी और नाज़ी ज़हीर सम्मेलन में मौजूद थे। मसूद अजहर का भाई भी सम्मेलन में मौजूद था। इस सम्मेलन में तकरीबन 100 के आसपास आतंकी शामिल थे लेकिन ज्यादातर आतंकी विदेशी थे।
क्या है हमास का पैटर्न
7oct 2023 को इजराईल में नरसंहार हुआ था, म्यूजिक फेस्टिवल में आए लोगों की जान ली गयी थी, यहूदी नागरिकों को चुन-चुन कर मारा गया था, पहचान पूछ-पूछ कर हत्या की गई थी। आतंकियों के शरीर पर कैमरे लगे थे, वीडियो बनाई जा रही थी। हमले के बाद आतंकी गाजा में जा कर छिप गए थे।
हमास पैटर्न पर पहलगाम में आतंकी हमला
23 अप्रैल 2025 साउथ कश्मीर के पहलगाम में हमास का ही पैटर्न दिखा। टूरिस्ट स्पॉट पर आतंकी आए और पर्यटकों की जान ले ली। हिन्दू पर्यटकों को चुन-चुन कर मारा गया। पर्यकटो से उनकी पहचान पूछी गयी, कलमा पढ़ने को बोला गया। आतंकियों के शरीर पर कैमरे लगे थे, जिससे हत्याओं का वीडियो बनाया जा सके। आतंकी घने जंगल का सहारा लेकर फरार हो गए।