Headlines
Loading...
पहलगाम हमले पर पाकिस्तानी सेना के जवान ने किया बड़ा खुलासा, बताया किसने अटैक कराया, क‍िसने हथ‍ियार द‍िए? सब कुछ.. जानें...

पहलगाम हमले पर पाकिस्तानी सेना के जवान ने किया बड़ा खुलासा, बताया किसने अटैक कराया, क‍िसने हथ‍ियार द‍िए? सब कुछ.. जानें...

नेशनल न्यूज डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। पाकिस्तान की सेना के पूर्व जवान आदिल राजा ने दावा किया है कि यह हमला पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के कहने पर करवाया गया था। आदिल राजा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनके पास खुफिया सूत्रों से पक्की जानकारी है कि ये हमला मुनीर के आदेश पर हुआ। 

उन्होंने कहा कि मुनीर ने यह हमला इसलिए करवाया ताकि अपने खिलाफ चल रहे मामलों से ध्यान हटाया जा सके और अपनी कुर्सी बचाई जा सके। राजा का कहना है कि पहले विदेशी पाकिस्तानियों को भड़काऊ भाषण दिए गए और फिर आतंकियों को भेजा गया। उन्होंने लिखा, 'मुझे कोई भारत का एजेंट कहे या कुछ और, लेकिन सच्चाई यही है।'

एक्सपर्ट बोले- अगर ये सच है, तो शर्मनाक है

इस खुलासे के बाद पाकिस्तान के डिफेंस एक्सपर्ट्स और पत्रकार भी खुलकर बोलने लगे हैं। रिटायर्ड मेजर जनरल हैदर खान ने कहा, अगर यह सच है तो यह पाकिस्तान के लिए बहुत ही शर्मनाक बात है। पाकिस्तानी पत्रकार रुमान हाशमी ने कहा कि अगर मुनीर ने ऐसा किया है तो इसका नुकसान पूरे पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा।

सोशल मीडिया पर भी लोग नाराज हैं और कह रहे हैं कि आसिम मुनीर ने नफरत फैलाकर पाकिस्तान की छवि खराब कर दी है। कई लोगों ने मांग की है कि मुनीर को तुरंत पद से हटाया जाए।