Headlines
Loading...
पहलगाम के आतंकी आसिफ का घर बम से उड़ाया, दूसरे का घर बुलडोजर से गिराया, सेना की तगड़ी कार्रवाई हुई शुरू...

पहलगाम के आतंकी आसिफ का घर बम से उड़ाया, दूसरे का घर बुलडोजर से गिराया, सेना की तगड़ी कार्रवाई हुई शुरू...

Pahalgam terror attack Update News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्थानीय आतंकवादियों आदिल थोकर (Adil Thokar) और आसिफ शेख (Asif Shaikh) के घरों को ध्वस्त कर दिया है। एक आतंकी का घर बम से उड़ाया गया है तो वहीं दूसरे आतंकी के घर को बुलडोजर से तोड़ा गया है। पहलगाम हमले में शामिल स्थानीय आतंकी आसिफ शेख का घर सेना ने बम से उड़ा दिया है। ये लश्कर ए तैयबा का आतंकी है।

आतंकी आसिफ शेख का घर जम्मू-कश्मीर के त्राल में था। पीटीआई ने बम से घर उड़ाए जाने की वीडियो भी जारी की है। ये वीडियो भारतीय सेना के सूत्रों द्वारा आई है। दूसरा आतंकी आदिल हुसैन का घर को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बुलडोजर से गिराया है।

आतंकी आदिल हुसैन का घर अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में था। इसे आदिल थोकर उर्फ आदिल गुरी के नाम से भी जाना जाता है। ये दोनों पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम तक पहुंचाने में शामिल था।

आदिल थोकर पिछले साल जम्मू-कश्मीर में घुसा था चोरी-चुपके

2018 में अटारी-वाघा सीमा के जरिए वैध तरीके से पाकिस्तान जाने वाले आदिल थोकर ने पिछले साल जम्मू-कश्मीर में गुप्त रूप से लौटने से पहले कथित तौर पर आतंकवादी ट्रेनिंग ली थी। खुफिया सूत्रों का कहना है कि उसने हाल ही में हुए हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकवादियों के लिए एक गाइड और रसद समन्वयक के रूप में काम किया था।

22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है। दर्जन लोग घायल हुए हैं। आतंकियों ने बाहर से घूमने आए पर्यटकों को निशाना बनाया और उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी थी।