Headlines
Loading...
चंदौली बुधवार की देर रात तक को जिलें में 37 लोगों की रिर्पोट आयी कोरोना पॉजिटिव , 49 कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक

चंदौली बुधवार की देर रात तक को जिलें में 37 लोगों की रिर्पोट आयी कोरोना पॉजिटिव , 49 कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक

चंदौली जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की अब संख्या भारी इजाफा बढ़ता जा रहा हैं ।
बुधवार की देर रात तक को 37 लोगों की रिर्पोट पॉजिटिव आई जिनमें से 6 महिला तथा 31 पुरूष है। इनमे से 1 प्रयागराज से, 1 पुणे, 2 कोलकाता, 1 दिल्ली, 1 फरिदाबाद, 1 मध्य प्रदेश, 1 मुम्बई, 1 पटना, 1 पंजाब से आए हैं। अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं। 
2 स्वास्थ्य विभाग, 1 मेडिकल स्टोर, 2 पुलिस कर्मी, 2 रेलवे कर्मी,  2 बैंक कर्मी शामिल है। जनपद में क्रमशः  बरहनी ब्लाक के 3, चकिया ब्लाक के नगरीय क्षेत्र से 2 व ग्रामीण क्षेत्र से 3, चंदौली ब्लाक के नगरीय क्षेत्र से 5 व ग्रामीण से क्षेत्र से 8, नौगढ़ के 1, पीडीडीडीयू नगर के 8, नियमताबाद के 4, सकलडीहा के 1, शहाबगंज के 2 रहने वाले हैं।
 इन सभी के संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को  49 व्यक्ति डिस्चार्ज भी किया गया। 
इस प्रकार जनपद में कोविड के कुल 592 केस हैं । जिनमें एक्टिव केस की संख्या 305 है व 282 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके हैं तथा कुल मृतकों की संख्या 5 हैं।