Covid-19 Update in India : देश में 10 लाख 40 हजार 391 लोग कोरोना संक्रमित , 6 लाख 54 हजार 56 लोग हुए ठीक , अब तक 26 हजार 285 कोरोना संक्रमित मरीजों की गई जान
देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक 10 लाख 40 हजार 391 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 6 लाख 54 हजार 56 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 26 हजार 285 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी 3 लाख 59 हजार 657 मरीजों का इलाज चल रहा है। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं।
( कोरोना संक्रमित मरीज की मौत की तस्वीर )
शुक्रवार को 34 हजार 754 नए केस बढ़े। राहत की बात है कि 17 हजार 454 लोग ठीक भी हुए। 676 लोगों ने जान गंवा दी। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 8,308 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद तमिलनाडु में 4,538 और कर्नाटक में 3,693 नए मामले बढ़े।
इस बीच, केंद्र सरकार ने बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है। सरकार ने बिहार में विशेषज्ञों की एक टीम भेजकर कोरोना मामलों की समीक्षा कराने का फैसला लिया है। यह टीम बिहार सरकार को कोरोना से निपटने में मदद भी करेगी।
उधर, बंगाल में 6 शहरों से आने वाली फ्लाइट पर रोक 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। कोलकाता एयरपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, पुणे, चेन्नई, नागपुर और अहमदाबाद से उड़ानों के आगमन पर लगाए गए अस्थायी प्रतिबंध को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।