⛅ *दिनांक 25 जुलाई 2020*
⛅ *दिन - शनिवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - श्रावण*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - पंचमी दोपहर 12:02 तक तत्पश्चात षष्ठी*
⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी दोपहर 02:19 तक तत्पश्चात हस्त*
⛅ *योग - शिव 26 जुलाई रात्रि 02:46 तक तत्पश्चात सिद्ध*
⛅ *राहुकाल - सुबह 09:16 से सुबह 10:55 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:10*
⛅ *सूर्यास्त - 19:19*
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - नाग पंचमी, कल्कि जयंती*
💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*
💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*
💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*
नाग पंचमी के दिन , जिन को काल सर्प योग है , वे शांति के लिए ये उपाय करे | पंचमी के दिन पीपल के नीचे, एक दोने में कच्चा दूध रख दीजिये , घी का दीप जलाए , कच्चा आटा , घी और गुड मिला कर एक छोटा लड्डू बना के रख दे और ये मन्त्र बोला कर प्रार्थना करें :-*
🐍 *ॐ अनंताय नमः*
🐍 *ॐ वासुकाय नमः*
🐍 *ॐ शंख पालाय नमः*
🐍 *ॐ तक्षकाय नमः*
🐍 *ॐ कर्कोटकाय नमः*
🐍 *ॐ धनंजयाय नमः*
🐍 *ॐ ऐरावताय नमः*
🐍 *ॐ मणि भद्राय नमः*
🐍 *ॐ धृतराष्ट्राय नमः*
🐍 *ॐ कालियाये नमः*
काल सर्प योग है तो उस का प्रभाव निकल जाएगा .. तकलीफ दूर होगी ..काल सर्प योग की शांति होगी …*
26 जुलाई 2020 रविवार को सुबह 09:33 से 27 जुलाई सूर्योदय तक रविवारी सप्तमी है।*
रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-
"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।
नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।
मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि
सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।
सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें |
जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें |
ॐ मित्राय नमः। ॐ रवये नमः ।
ॐ सूर्याय नमः।
ॐ भानवे नमः। ॐ खगाय नमः।
ॐ पूष्णे नमः।
ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।
ॐ मरीचये नमः।
ॐ आदित्याय नमः।
ॐ सवित्रे नमः।
ॐ अर्काय नमः।
ॐ भास्कराय नमः।
ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः।
8 जुलाई
दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक
4 अगस्त
रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक
बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी
गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी
गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी
गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)
शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत
आज देश में नाग पंचमी पर विशेष कर मानव जीवन पर पड़ने वाले असर का ज्योतिषी में बड़ा महत्व हैं ।
केसरी न्यूज़२४ के पंडित गिरधारी पाण्डेय के द्वारा जानते हैं क्या है आज आपका राशिफल -
मेष राशि
आज नाग पंचमी है. आज के दिन कोई पुराना कर्ज़ और मर्ज़ आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. धन और लाभ के मामले में यह समय बहूत ख़ास नहीं रहेगा. आज के दिन धन खर्च ज्यादा नजर आ रहा है.
वृषभ राशि
आपके खर्चे अधिक हो सकते हैं. आपके विदेश से जुड़े कई काम स्थगित हो सकते हैं और आपकी चिंताएं और नींद परेशानी का कारण बनेंगी.
मिथुन राशि
आग नाग पंचमी के दिन आपके खर्चे बढ़ सकते हैं. वहीं आपको विशेष तौर पर ध्यान देना है कि आपके निर्णय किसी भी प्रकार से खराब न हों. आपमें क्रोध, उत्तेजना और आलस्य पहले से अधिक बढ़ेगा.
कर्क राशि
नौकरी में बदलाव की एक परिस्थिति बन सकती है. किसी प्रकार से क्रोध या आवेश में नौकरी ना छोड़ें. नहीं तो आपकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी. आपका पूरा ध्यान धन लाभ की तरफ रहेगा.
सिंह राशिकोई पुराना कर्ज भी आपको परेशान कर सकता है. वहीं. कहीं न कहीं शत्रु पीड़ा आपको परेशान करेगी. आपके ख़र्चे पहले से अधिक बढ़ेंगे. वहीं विदेश से जुड़े आपके सारे काम कुछ समय के लिए स्थगित हो जाएंगे.
कन्या राशि
आपको कहीं न कहीं परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. आपको कार्यक्षेत्र में छोटी रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है और विरोधाभास वाली परिस्थितियां भी बन सकती हैं. आपको थोड़ा सतर्क हो जाना चाहिए.
तुला राशिआपको विशेष तौर पर अपने खर्चों का और अपने तनाव का ध्यान रखना है. खर्चे और तनाव आपके लिए परेशानी का कारण बन सकते हैं. कोई पुराना कर्ज का मामला भी उभर सकता है.
वृश्चिक राशि
धन लाभ में दिक्कतें आ सकती हैं. आप इसमें आकस्मिक निर्णय न लें नहीं तो आपके लिए परेशानी हो सकती है. आप में से कई लोगों को पैतृक संपत्ति द्वारा लाभ प्राप्त होगा. जीवन साथी द्वारा प्राप्त किसी संपत्ति से आपको धन लाभ के योग बन रहे हैं.
धनु राशि
इस समय नौकरी से जुड़ा कोई भी निर्णय न लें नहीं तो धन का आगमन आपके लिए मुश्किल हो सकता है. वहीं आपको अपने जीवनसाथी का ध्यान पहले से अधिक रखना पड़ेगा.
मकर राशि
वक्री शनि आपके लिए धन के नए रास्ते खोलेगा. आपमें से कई लोग जो कि बहुत बढ़िया तरीक़े से भविष्य के लिए धन एकत्रित करना चाहते हैं यह समय उनके लिए बहुत ही उपयोगी रहेगा.
कुम्भ राशिआपके लिए ये समय लाभदायक रहेगा. धन से जुड़ी समस्याओं में आराम मिलेगा. कहीं अटका हुआ पुराना पैसा प्राप्त हो सकता है.
मीन राशि
आपके ख़र्चे पहले से अधिक बढ़ेंगे. ज़िम्मेदारियों का बोझ रहेगा. वहीं स्वास्थ्य में गिरावट नज़र आएगी. आपमें से कई लोगों के ज़्यादातर ख़र्चे स्वास्थ्य सेवाओं में या बीमा से जुड़ी सेवाओं में होंगे.