KESHARI NEWS24
UP news
यूपी के चंदौली जिले में रामगढ़ स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम के जन्मस्थल का 30 करोड़ रुपये से पर्यटन विकास की योजना बनाई गई है। प्रोजेक्ट के तहत जन्मस्थली पर पार्क व मूलभूत सुविधाओं का विकास कराएगा। जन्मस्थली को पर्यटन के मानचित्र पर भी लाया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले वर्ष 29 अगस्त को कीनाराम जयंती महोत्सव में शामिल होने रामगढ़ पहुंचे थे। उन्होंने उसी समय जन्मस्थली को पर्यटनस्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी। उस घोषणा के क्रम में पर्यटन विभाग ने कार्ययोजना शासन को भेज दी है।
पर्यटन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बताया कि कीनाराम स्थली का पर्यटन के अलावा धार्मिक दृष्टि से भी विकास होगा। राज्यमंत्री के अनुसार देश-विदेश से बनारस आने वाले अनेक पर्यटक अघोरपंथ को जानने और कीनाराम की जन्मस्थली तक जाने की इच्छा जता चुके हैं।