KESHARI NEWS24
UP news
UP : सोनभद्र में कोरोना का कहर , आज गुरूवार को 52 कोरोना संक्रमित मरीज मिलें
सोनभद्र। कोरोना की रफ्तार आज तेजी से बढ़ी तो सोनभद्र में कोरोना का बम सुबह ही फूट गया। गुरुवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण का पहली बार 50 का आँकड़ा भी पार हो गया है। आज जिले में 52 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की सूचना से स्वास्थ्य महकमे में भी हड़कंप मच गया है। जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आँकड़ा भी बढ़कर अब 191 पहुंच गया है ।
स्वास्थ्य विभाग की टीम अब पॉजिटिव पाए गए मरीजों के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में करा रही है। पाज़िटिव व गम्भीर मरीजों को इलाज के लिए एल-1 हॉस्पिटल भेजने की कवायद शुरू हो गई। सीएमओ डॉ0 एसके उपाध्याय ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सूची जारी की है उसके अनुसार व्यवस्था को लागू करने के लिए अलग अलग टीम बनाई गई है।
आज कोरोना संक्रमित अधिकांश मरीजों को पहले ही होम कोरोंटाइन के लिए कहा गया था। जानकारी के अनुसार आज सोनभद्र में पाये गये 62 में से सर्वाधिक 37 मरीज राबर्ट्सगंज के रहे । इसी तरह बभनी ब्लाक के 10 मरीज मिले जबकि बाकी मरीज जिले के तमाम कालोनियों व अन्य इलाकों से पॉजिटिव मिले हैं।