योगी सरकार के कार्यकाल में अब तक मुठभेड़ों में 123 बदमाश ढेर , 13 पुलिसकर्मी भी शहीद
उत्तर प्रदेश में एक तरफ अपराध की घटनाएं बढ़ता दिख रहा हैं तो दूसरी ओर उनके खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी जारी है. एक आंकड़े के मुताबिक, योगी सरकार के कार्यकाल में अब तक हुई मुठभेड़ों में 123 बदमाश ढेर हो गए हैं जबकि 13 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं.
आंकड़े के मुताबिक, आगरा में बदमाशों के खिलाफ 1452 पुलिस कार्रवाई हुई है जिसमें 3778 अभियुक्त गिरफ्तार हुए, 136 अभियुक्त घायल हुए, 11 बदमाश मारे गए, 59 पुलिसकर्मी भी घायल हुए. साथ ही आगरा में हुई कार्रवाई में 2 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए हैं. दूसरे नंबर पर प्रयागराज का नाम है जहां कुल 251 पुलिस कार्रवाई हुई. इसमें 504 अभियुक्त गिरफ्तार हुए, 45 घायल हुए और 5 अभियुक्तों को पुलिस ने ढेर कर दिया. यहां की कार्रवाई में 17 पुलिसकर्मी घायल हुए तो 1 को शहादत प्राप्त हुई.
पुलिस कार्रवाई में तीसरे स्थान पर बरेली है. यहां कुल 903 पुलिस कार्रवाई हुई. इसमें 1994 अभियुक्त गिरफ्तार हुए, 223 अभियुक्त घायल हुए और 7 अभियुक्तों को पुलिस ने ढेर कर दिया. बरेली की कार्रवाई में 171 पुलिसकर्मी घायल हुए. चौथे स्थान पर गोरखपुर का नाम है, जहां 199 पुलिस कार्रवाई की गई. इसमें 471 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए, कार्रवाई में 57 अभियुक्त घायल हुए और 4 मारे गए. अलग-अलग कार्रवाई में 74 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
पांचवें स्थान पर कानपुर है जहां 422 पुलिस कार्रवाई हुई, 832 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए, 212 अभियुक्त घायल हुए और 8 मारे गए, 8 पुलिसकर्मी शहीद और 60 घायल हो गए. बता दें, अभी हाल में विकास दुबे एनकाउंटर की घटना कानपुर में ही घटी थी जिसने देश-दुनिया को झकझोर कर रख दिया था. इसके अलावा लखनऊ, मेरठ, वाराणसी और गौतमबुद्ध नगर में भी पुलिस कार्रवाई की घटनाएं सामने आईं