Headlines
Loading...
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अंतिम वर्ष की परीक्षा 2 सितंबर से होगी शुरू , परीक्षा नियंत्रक ने दी जानकारी

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अंतिम वर्ष की परीक्षा 2 सितंबर से होगी शुरू , परीक्षा नियंत्रक ने दी जानकारी

वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की तृतीय वर्ष की बची हुई परीक्षाएं दो सितंबर से शुरु हो रही है। यह परीक्षाएं पूर्व निर्धारित केंद्रों पर ही होंगी जहां अब तक छात्र परीक्षाएं देते आये हैं। इन परीक्षाओं के लिए नया प्रवेश पत्र भी जारी नहीं होगा। छात्र संशोधित टाइम टेबल के अनुसार ही परीक्षा देंगे।

परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलदीप सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की संख्या न तो कम की जा रही है और ना ही बढ़ाई जा रही है। परीक्षार्थी जिन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे थे, वहीं जाएंगे। जानकारी दिया कि परीक्षा केंद्रों की संख्या कम की जा सकती थी क्योंकि तृतीय वर्ष में परीक्षार्थियों की संख्या कम होती है पर सोशळ डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों के अधीकतम स्थान का उपयोग किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते पीजी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का टाइम टेबल भी घोषित कर दिया जाएगा।