Headlines
Loading...
 भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे आज लखनऊ आर्मी सेंट्रल कमांड हेडक्वार्टर पहुंचे

भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे आज लखनऊ आर्मी सेंट्रल कमांड हेडक्वार्टर पहुंचे

KESHARI NEWS24

लखनऊ: भारतीय थल सेनाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जनरल मनोज मुकुंद नरवणे आज लखनऊ पहुंचे हैं. थल सेनाध्यक्ष अपने अधिकारिक दौरे के लिए विशेष सर्विस विमान ने चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड हुए. 

इसके बाद जनरल मनोज मुकुंद नरवणे आर्मी सेंट्रल कमांड हेडक्वार्टर पहुंचे. माना जा रहा है कि थल सेनाध्यक्ष नेपाल और चीन से सटी सीमाओं के हालातों और सेना की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे. 
जनरल मनोज मुकुंद नरवणे लखनऊ का दौरा इसलिए भी अहम हैं, क्योंकि इस समय चीन और भारत के बीच एलएसी को लेकर तनाव बढ़ गया है. कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड से सिटी सीमा पर लिपुलेख के पास चीन ने जवानों की संख्या बढ़ा दी है. यह इलाका मध्य कमान के अंतर्गत ही आता है. ऐसे में थल सेनाध्यक्ष इससे जुड़ी चर्चा आर्मी सेंट्रल कमांड हेडक्वॉर्टर में करेंगे. 

इससे पहले गुरुवार को उन्होंने तेजपुर में सेना के कमांडरों से मौजूदा हालात पर चर्चा की और सेना की तैयारियों का जायजा लिया था. उन्होंने जवानों को देश की संप्रभुता को बचाए रखने के लिए सतर्कता बरतने की सलाह दी थी. इसके अलावा उन्होंने पूर्वी कमान के सभी कमांडरों से बात की और मौजूदा हालात का जायजा भी लिया था