
KESHARI NEWS24
UP news
मोटी रकम ऐंठने वाले शातिर बंटी बबली गिरफ्तार, हजारो का माल बरामद
लखनऊ। राजधानी में टप्पे बाजी की घटना रूकने का नाम नही ले रही है।आये दिन टप्पे वाज किसी न किसी थाना क्षेत्र में भोले भाले लोगों को चकमा देकर हजारो लाखों का सामान लेकर आराम से फरार हो जाते हैं इन्ही टप्पे बाजो के विरूद्ध पुलिस आयुक्त जनपद लखनऊ के आदेश पर चलाए जा रहे शातिर टप्पे बाजो की गिरफ्तारी हेतु अभियान के क्रम में व डीसीपी उत्तरी एवं एडीसीपी उत्तरी के कुशल दिशा निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक हसनगंज अमरनाथ वर्मा के कुशल नेतृत्व में चौकी प्रभारी मदेयगंज के अथक प्रयासों से जनपद लखनऊ में लोगों को धूर्त बनाकर उनसे मोटी रकम ऐंठने वाले दो शातिर बंटी और बबली को हसनगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
अंतर्जनपदीय आरोपितों की पहचान रवि उर्फ शंकर पुत्र मोहन लाल निवासी शिवरामपुर थाना कर्वी जनपद चित्रकूट व ठीक महिला पूनम पत्नी जीवनलाल निवासी बसरेल थाना शहर कोतवाली इटावा ।हसनगंज पुलिस ने बंटी और* *बबली के कब्जे से भारी मात्रा में दो अदत मटर माला पीली धातु दो हार पीली धातु तीन झाला पीली धातु एक नथिया पीली धातु दो मांग टीका पीली धातु दो टाप्स पीली धातु एक मोबाइल फोन बरामद किया है ।
चौकी प्रभारी मदेयगंज संजय सिंह को शुक्रवार की सुबह मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक व युवती पक्का पुल पर मौजूद है जो कि टप्पेबाज प्रतीत होते है किसी के साथ टप्पेबाजी के लिए खड़े है तथा अपना ग्राहक ढूढ रहे है जिस पर तत्काल मामले को गंम्भीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी संजय सिंह पक्का पुल पर पँहुच गए तथा दोनों को गिरफ्तार कर लिया ।