Headlines
Loading...
भदोही : कांग्रेस ने डिजिटल प्रदर्शन में उठाया राज्य शिक्षामंत्री के बर्खास्तगी की मांग

भदोही : कांग्रेस ने डिजिटल प्रदर्शन में उठाया राज्य शिक्षामंत्री के बर्खास्तगी की मांग

भदोही । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेश भर में डिजिटल धरना प्रदर्शन दिया। धरना-प्रदर्शन को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी संबोधित किया। पार्टी के लोग शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी बर्खास्त करने के साथ कोविड टीकाकरण के बाद परीक्षाएं कराने की मांग उठाई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप था कि शिक्षामंत्री अपने भाई को फर्जी प्रमाण पत्र पर शिक्षक बना दिया। जबकि पंचायत चुनाव में कोविड संक्रमित से मरने वाले 1621 शिक्षकों की मृत्यु को तीन बताया गया। 

कांग्रेस के लोगों ने कैम्प कार्यालय और भदोही शहर के ठकुरा रोड गोला मण्डी स्थित काग्रेस नेता स्वालेह अंसारी के आवास पर जूम डिजिटल धरना प्रदर्शन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल से शिक्षा राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष माबूद खान ने प्रदर्शन की अगुवाई किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि योगी सरकार की घोषणा जमीन पर नहीं दिखती है। अभी तक किसी एक भी मरीज को मदद नहीं कर पायी। आयुष्मान योजना का इस कोरोना काल में किसी भी मरीज को कोई लाभ नहीं मिला। लोग आयुष्मान कार्ड को लेकर सरकार को ढूंढते रह गए। जिससे इलाज के अभाव में हजारों लोगों की मृत्यु हो गई। 

केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ,सांसद, विधायक सभी लोग अपनी छवि को सिर्फ बचाने में लगे हैं। जनता को इन लोगों ने राम भरोसे पर छोड़ दिया है पर हम कांग्रेस के कार्यकर्ता इस तानाशाही सरकार को जगाने का कार्य करेंगे और आने वाले दिनों में सबक सिखायेंगे। इस धरना प्रदर्शन में मलिक कमर उमर,कर्म चन्द बिन्द,परवेज़ अंसारी, जज लाल राय,मो.स्वालेह अंसारी, मसूद आलम, उपेंद्र भारती, अरशद मलिक, सोनू मसूरी,अमित वर्मा,मो.समीम अंसारी,राफे अंसारी आदि लोगों ने भाग लिया।