UP news
चंदौली : आज से शुरू हुआ सरकारी अस्पतालों में ओपीडी, अब मरीजों को मिलेगी सहूलियत
चंदौली : कोरोना की वजह से बंद अस्पतालों की ओपीडी आज सोमवार से शुरू हो गई । जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी व पीएचसी में चिकित्सक सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक मरीजों के स्वास्थ्य की जांच और उपचार करते नज़र आए । जिससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी।
कोरोना कर्फ्यू के कारण ओपीडी शुरू न होने की वजह से गंभीर रोग से ग्रसति मरीजों को तमाम तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही थी। कोरोना संक्रमण का खतरा अस्पतालों में सबसे अधिक है। ऐसे में अस्पतालों में ओपीडी बंद कर दी गई थी। इससे गंभीर मरीजों के लिए मुश्किल बढ़ गई थी। खासतौर से नियमित दवा और इलाज पर चलने वाले ब्लड प्रेशर, शुगर व अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की थी, हालांकि वो बहुत कारगर नहीं रही। ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क के अभाव व अन्य कारणों की वजह से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल सका। इससे गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों को बेहतर इलाज के लिए भटकना पड़ रहा था। उन्हें मजबूरी में निजी नर्सिंग होम की शरण लेनी पड़ी। नर्सिंग होम संचालकों ने मजबूरी का फायदा उठाया और ऐसे मरीजों से मनमाना वसूली की। सोमवार से अस्पतालों में ओपीडी शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिल गई है ।