UP news
चंदौली : बलुआ थाना क्षेत्र में तिरगांवा गांव में अजगर मिलने से ग्रामीणों में मचा खलबली
चंदौली । बलुआ थाना के तिरगांवा गांव के समीप सैदपुर पक्के पुल के नीचे सोमवार की शाम सात फीट का अजगर दिखने से ग्रामीणों में खलबली मच गई। इसी स्थान पर छह माह पूर्व अजगर मिला था। वन विभाग की टीम ने उसे जंगल में छोड़ा था। सोमवार की शाम बकरी चरा रहे एक ग्रामीण को पुन: अजगर दिख गया। वह शोरगुल मचाने लगा, मौके पर जुटे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पुलिस व वन विभाग के क्षेत्राधिकार खलीक अहमद मय टीम पहुंच गए। उसे पकड़कर जंगल में छोड़ने ले गए।