Headlines
Loading...
जौनपुर : प्रेमी-युगल ने जहर खाने से हुईं मौत , परिजनों ने शादी से किया था इंकार

जौनपुर : प्रेमी-युगल ने जहर खाने से हुईं मौत , परिजनों ने शादी से किया था इंकार

जौनपुर । सरपतहां थाना क्षेत्र के सदरुद्दीनपुर गांव में रविवार की देर रात पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास प्रेमी-युगल ने जहर खा लिया। सुबह उन्हें गंभीर अवस्था में देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुइथाकलां ले गई जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गांव निवासी अर्जुन 21 व रंजना 19 काफी दिनों से एक दूसरे से प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे। बात पड़ोस की होने की वजह से दोनो के स्वजन इसके लिए तैयार नहीं थे तथा उनके ऊपर संबंध खत्म करने का दबाव डाल रहे थे। रविवार देर रात किसी समय दोनों गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास मिले और एक साथ जहर खा लिया। सुबह उधर से गुजर रहे किसी ग्रामीण को किसी की कराह सुनाई पड़ी। वह मौके पर पहुंचा तो वह सन्न रहा। गांव के ही युवक-युवती लगभग मरणासन्न अवस्था में पड़े थे। उसने तत्काल गांव वालों को सूचित किया जिसके बाद वहां भीड़ जुट गई। लेकिन किसी ने उन्हें अस्पताल ले जाने की हिम्मत नहीं दिखाई। इसके बाद गांव के ही एक दिव्यांग व्यक्ति ने पुलिस को सूचित कर दिया। 

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। मामला पड़ोस का होने की वजह से यह बात उनके घरवालों को मंजूर नहीं थी। शायद दोनों इस बात से काफी निराश हुए और ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिए।