वाराणसी । वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान को गति देने की जरुरत है और इसके लिए माइक्रोप्लान तैयार कर लिया जाए। इसके साथ ही कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सुचारु रुप से संचालित किया जाए और कन्ट्रोल रुम बनाया जाये। कंट्रोल रुम में एक चिकित्सक की बराबर ड्यूटी लगाई जाये। यह बातें सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने कही।
मुख्य विकास अधिकारी डा. महेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 वैक्सीनेशन कराये जाने को लेकर शीघ्र माइक्रोप्लान तैयार कर वैक्सीनेशन कराये जाने के निर्देश जिला टीकाकरण अधिकारी डा. ए0के0 कनौजिया को दिये। उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन के रखरखाव एवं कोल्डचेन की व्यवस्था तथा विभिन्न आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किये जाने के संबंध में समीक्षा करते हुये निर्देशित किया कि जिन सेन्टरों में सेकेण्ड डोज का वैक्सीनेशन लक्ष्य बढ़ा है उनके अनुरुप वैक्सीनेशन किया जाये।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नेपाल सिंह ने कहा कि लोगों को जागरुक किया जाना आवश्यक है कि कोविड वैक्सीन ही कोविड संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षा कवच है। इसके साथ ही समाजिक दूरी व मास्क का प्रयोग कोविड संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक है। बैठक में विभिन्न केन्द्रो में कोविड वैक्सीन लगाये जाने के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी गयी। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, यूनीसेफ के प्रतिनिधि डा. देवकान्त शर्मा, प्रभारी चिकित्साधिकारीगण सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
पेंशन अदालत का आयोजन हुआ स्थगित सेवानिवृत्त/मृत राजकीय सेवकों के सेवानवृत्तिक लाभों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में वित्तीय वर्ष 2021-22 में कानपुर मण्डल की प्रथम पेंशन अदालत (75वीं) का आयोजन जून माह में किया जाना प्रस्तावित था। कोविड संक्रमण को दष्टिगत रखते हए अध्यक्ष पेंशन अदालत/आयुक्त, कानपुर मण्डल के अनुमोदन से इस वर्ष की प्रथम पेंशन अदालत का आयोजन स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन/संयोजक पेंशन अदालत के अपर निदेशक अजय जौहरी ने दी।