UP news
वाराणसी : जहरीली शराब की बिक्री को रोकने के लिए डीएम ने मजिस्ट्रेट के नेृतत्व में गठित की नौ टीमें
वाराणसी । प्रदेश में जहरीली शराब से लोगों के मरने की घटनाओं पर शासन के नाराजगी जाहिर करने पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में नौ टीमें गठित करते हुए सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। टीम में पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी रहेंगे। जनपद में 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। टीम शराब की दुकानों, गोदाम और फैक्ट्रियों में जांच करेगी। थोड़ी भी गड़बड़ी मिलने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाए। साथ में खुफिया विभाग को भी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है। जानकारी मिलने के साथ मजिस्ट्रेट को सूचना दें।
डीएम ने कहा कि राष्ट्रीय राज्य राजमार्गों पर स्थित पर संदिग्ध ढाबों की जांच की जाए। खासकर ऐसे ढाबों की जहां अल्कोहल के टैंकर रुकते हों। आकस्मिक जांच करें जिससे सच्चाई सामने आ सके। अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त माफियाओं पर विशेष नजर रखने और संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई करें। दुग्ध, फल, सब्जी और किराना आदि ढुलाई करने वाले वाहनों की भी सघन जांच की जाए। इन वाहनों में भी शराब माफिया तस्करी करते हैं। दुकानों पर शराब के स्टाक की जांच की जाए, यदि अधिक और कम मिलने पर दोनों स्थिति में कार्रवाई हो।
आबकारी विभाग को निर्देश दिया है कि मिथाइल एल्कोहल के दुरुपयोग के निर्गत आदेशों का पालन सुनिश्चित कराएं। एल्कोहल युक्त दवाओं का शराब के रुप में प्रयोग को रोकने में औषधि विभाग के सहयोग से दुकानों का निरीक्षण कर सैंपल लेकर जांच कराई कराएं और गड़बड़ी मिलने पर औषधि विभाग का लाइसेंस निरस्त करें। मजिस्ट्रेट प्रतिदिन की कार्यवाही से मुझे अवगत कराएं। कोई दिक्कत होने पर टीम के अधिकारी सीधे मुझसे संपर्क करें।