Headlines
Loading...
वाराणसी : पीएम के गांव नागेपुर में अमेरिका से आया आक्सीजन कंसंट्रेटर

वाराणसी : पीएम के गांव नागेपुर में अमेरिका से आया आक्सीजन कंसंट्रेटर

वाराणसी । प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर के ग्रामवासियों के लिए अमेरिका में प्रवासी भारतीय नागरिकों नेे चार आक्सीजन कंसंट्रेटर निःशुल्क उपलब्ध कराया हैं। अब गांव के लोगों को ऑक्सीजन के लिए भटकना नही पड़ेगा। सोमवार को नागेपुर में दो यूनिट को सोमवार को हेल्पडेस्क पर लगा दिया गया।

भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की भयावहता देखकर विदेशों में रह रहे भारतीय भी बैचेन हैं। वे मदद के लिए छटपटा रहे हैं। ऐसे ही आशा और एड से जुड़े अप्रवासीय भारतियों द्वारा प्रधानमंत्री संसदीय क्षेत्र में गरीब रोगियों की मदद तथा उनकी जान बचाने के लिए कुल चार आक्सीजन कंसंट्रेटर नि: शुल्क उपलब्ध कराए गए हैं। आक्सीजन कंसंट्रेटर की खेप सोमवार आदर्श ग्राम नागेपुर पहुंच गई। जहां जरूरत मन्द लोगों के लिये चलाये जा रहे कोविड हेल्प डेस्क पर विधिवत पूजा पाठ के बाद लगा दिया गया। इस सुविधा का लाभ कोई भी गांववासी निःशुल्क ले सकेंगे।

लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि आशा ट्रस्ट,लोक समिति,विश्वज्योति जन समिति और कैरितास इंडिया की मदद से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को चिकित्सा सेवा की निःशुल्क मदद की जा रही है। तीन गाँव नागेपुर, हरसोस और असवारी गांव में कोविड हेल्प सेन्टर बनाया गया है। जहाँ प्रतिदिन डॉक्टर बैठकर रोगियों का इलाज कर रहे है।

कोरोना मरीजों के लिये आवश्यक दवा IIT कानपुर 2007 बैच के छात्रों द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा। अबतक 1200 रोगियों को दवा दी जा चुकी है। इसी कड़ी में कोरोना महामारी से लड़ाई के लिए अमेरिका में रह रहे अप्रवासीय भारतीयों का दल AID और आशा फार एजुकेशन द्वारा आक्सीजन कंसंट्रेटर,दवा,मास्क,राशन आदि जरूरी सामान उपलब्ध कराए हैं।

इस अवसर पर नन्दलाल मास्टर, डॉ जयप्रकाश पाल, ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, फादर आनन्द पंचमुखी, श्यामसुन्दर, अमित, रामबचन, सुनील, विद्या, शमाबानो, सोनी, अनीता, आशा, सीमा, सरोज, शिवकुमार, मधुबाला आदि लोग उपस्थित रहे।