Headlines
Loading...
गाजियाबाद : वार्ड 10 की जिला पंचायत प्रत्याशी ने रिकॉउंटिंग के लिए डाली याचिका

गाजियाबाद : वार्ड 10 की जिला पंचायत प्रत्याशी ने रिकॉउंटिंग के लिए डाली याचिका

गाजियाबाद । जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर अब कानूनी दांव शुरू हो गए हैं। जिला पंचायत सदस्य पद पर वार्ड 10 से धौलाना के विधायक असलम चौधरी की पत्नी नसीमा बेगम से पराजित होने वाली प्रत्याशी शाहीन खान ने रिकाउंटिंग की मांग को लेकर सोमवार को जिला जज की अदालत में याचिका दायर की है। याचिका में वोटों की गिनती के दौरान अनियमितताएं बरतने के आरोप लगाए गए हैं। उसमें कहा गया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए जो प्रक्रिया चल रही है, उसको भी स्थगित किया जाए। 

अधिवक्ता सत्यकेतु सिंह द्वारा डाली गई याचिका में कहा है कि मतगणना के दौरान तैनात अधिकारियों द्वारा अनियमितताएं बरती गई थीं और उन्हें जबरन हरा दिया गया था। अधिवक्ता ने कहा कि नसीमा बेगम स्थानीय विधायक की पत्नी हैं, इसलिए स्थानीय अधिकारी विधायक के प्रभाव में आकर उनके साथ भेदभाव किया है। उनके वोट ज्यादा संख्या में कैंसिल कर दिए गए, जबकि उन्हीं मानकों के आधार पर नसीमा बेगम की गिनती में वोटों को शामिल की गई। याचिका में रिकॉउंटिंग के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर चल रही प्रक्रिया को भी स्थगित करने की गुहार अदालत से लगाई गई है