Headlines
Loading...
फतेहपुर : बिजली संकट से उपभोक्ता हलकान , 11 हज़ार की लाइन में आई गड़बडी

फतेहपुर : बिजली संकट से उपभोक्ता हलकान , 11 हज़ार की लाइन में आई गड़बडी

फतेहपुर । जिले में लगातार तीन दिन से लोग अनियमित बिजली संकट से जूझ रहे हैं। पहले तो 33000 में रखरखाव कार्य जारी रखने की वजह से सुबह 10 से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहती है। फिर चार बजे जैसे बिजली आपूर्ति शुरू होती है तो 11000 लाइन मे गड़बड़ी आ जाती है। फिर कब बिजली मिलेगी, किसी को पता नहीं रहता है। ऐसे में समुचित बिजली के अभाव में लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है। 

शनिवार को रखरखाव कार्य के बाद जैसे ही बिजली चालू की गई 11000 लाइन मे गड़बड़ी आ गई। इसके बाद लोगों 11 बजे रात के बाद बिजली मिली। इसी तरह रविवार को नौ बजे रात के बाद व सोमवार को सात बजे रात को बिजली आपूर्ति की गई। ऐसे में रखरखाव कार्य की अवधि समाप्त होने के बाद भी उपभोक्ता को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है।