Headlines
Loading...
चंदौली : ग्राम पंचायत की रिक्त पदों पर होगा उपचुनाव , 12 जून को होगा मतदान

चंदौली : ग्राम पंचायत की रिक्त पदों पर होगा उपचुनाव , 12 जून को होगा मतदान

चंदौली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव लड़ने में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके चलते जिले की 268 ग्राम पंचायतों में दो-तिहाई पंचायत सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। इसके चलते ग्राम प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई जा सकी। ग्राम प्रधानों का जब तक शपथ ग्रहण नहीं होगा, तब तक उन्हें कार्यभार नहीं मिलेगा। 

ऐसे में गांवों में विकास कार्य ठप पड़े हैं। इसको देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने रिक्त पदों पर उपचुनाव कराने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार छह जून की सुबह आठ से पांच बजे तक प्रत्याशियों का नामांकन होगा। शाम पांच बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी।

 सात जून को सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशियों की नामांकन वापसी होगी। इसके बाद प्रतीक चिह्नों का आवंटन किया जाएगा। 12 जून को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। वहीं 14 जून को सुबह आठ बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी, जो कार्य समाप्ति तक जारी रहेगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार उपचुनाव की तैयारियों को शुरु कर दिया गया है।