UP news
यूपी : कामर्शियल सिलेंडर 122 रुपए हुआ सस्ता, घरेलू पर कोई बदलाव नहीं
लखनऊ. देशभर में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कम हुए है. वहीं आज. मंगलवार 1 जून 2021 के कमर्शियल सिलेंडर रिकॉर्ड 112 रुपए कम हुआ है. जिसके कारण अब रेस्टोरेंट, ढाबो और अन्य कमर्शियल उपयोग में लेने वाले लोगों को अपनी जेब कम ढीली करनी पड़ेगी. वहीं दूसरी तरफ घरेलू उपयोग में लिए जाने वाले गैस सिलेंडर के दाम में.कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं लोगों को अभी भी घरेलू सिलेंडर को पुराने दाम पर ही खरीदना पड़ेगा.
आपको बता दे कि कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम कम होने से पहले 1668 रुपए था. वहीं जब अब इसका दाम 122 रुपए कम हो गया है. जिसके बाद इसको उपयोग में लेने वालों को अब यह गैस सिलेंडर 1566 प्रति सिलेंडर पड़ेगा. साथ ही घरेलू उपयोग के लिए लिए जाने वाले सिलेंडर का दाम इस महीने भी कम नहीं हुआ है. जिसके कारण लोगों को पहले की कीमत 847 रुपए पर ही खरीदना पड़ेगा.
वहीं इससे पहले गैस सिलेंडर के दामों में कमी अप्रैल में देखने को मिली थी. अप्रैल में घरेलु गैस सिलेंडर की कीमत में कुल 10 रुपए की कमी हुई थी. साथ ही कमर्शियल एलपीजी गैस का दम भी कम हुआ था. जिसके बाद एक बार फिर जून में कमर्शियल गैस का दाम कम हुआ है.