पटना । सिटी में बन रहे प्रकाश पुंज को सिखों के दसों गुरु के जीवन से संबंधित प्रसंगों, जीवनवृत्त पर आधारित पेंटिंग आदि से सुसज्जित किया जाएगा। इसके अलावा ऑडियो, वीडियो के माध्यम से यहां आने वाले पर्यटक तथा श्रद्धालु गुरु साहिबानों गौरव गाथा सुनेंगे एवं देखेंगे। पर्यटन विभाग ने इसके लिए एक योजना बनायी है, जिस पर 13 करोड़ 38 लाख 20 हजार रुपये खर्च होंगे
पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पटना सिटी स्थित कमलिया स्टेडियम के निकट ‘प्रकाश पुंज भवन को सुसज्जित करने का हर संभव प्रयास हो रहा है। योजना के तहत ‘बाबा अजीत सिंह जी द्वार नाम से बने प्रवेश द्वार को सुसज्जित करने पर 48 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रदर्शनी हॉल में सभी प्रकार की जानकारी पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को दी जाएगी। प्रथम प्रदर्शनी हॉल में सिखों के नौ गुरुओं के जीवनवृत्त को ग्राफिक के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। दूसरे प्रदर्शनी हॉल में दसवें गुरु श्री गोविंद सिंह जी महाराज के जीवनी से जुड़ी सभी बिन्दुओं को दर्शाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज द्वारा युद्ध के दौरान उपयोग में लाए गए अस्त्र-शस्त्र, पोशाक के अलावा कलम आदि प्रदर्शनी के लिए रखी जाएंगी, ताकि दूर-दराज से आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को गुरु महाराज के जीवन से संबंधित जानकारियां मिल सके। बताया कि ‘बाबा झज्झर सिंह जी द्वार को भी सुसज्जित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रकाश पुंज भवन में म्युजियम शॉप एवं आर्ट गैलरी भी होगी। सिख धर्म के पांचों प्रसिद्ध तख्त/गुरुद्वारा से संबंधित जानकारी भी प्रदर्शनी, ग्राफिक्स, ऑडियो एवं वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित की जाएगी।
बिहार में आने वाले पर्यटकों को बिहार से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी विभिन्न स्तरों से मिले, इसके लिए रूपरेखा तैयार की गई है। इसको अमली जामा पहनाने के लिए जल्द ही निविदा निकाली जाएगी।