Headlines
Loading...
देश में संक्रमण के 1.34 लाख नए मामले, एक्टिव केस 17 लाख के पार- 2887 की मौत

देश में संक्रमण के 1.34 लाख नए मामले, एक्टिव केस 17 लाख के पार- 2887 की मौत

नई दिल्ली । स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में एक लाख 34 हजार 154 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 2,11,499 लोग रिकवर हुए हैं. नए मामले सामने आने के बाद अब कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 2,84,41,986 हो गया है. इसके अलावा रिकवरी का कुल आंकड़ा बढ़कर 2,63,90,584 पर पहुंच गया है. मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है, एक दिन में 2887 लोगों की संक्रमण के चलते जान गई है. नई मौतों के साथ ही कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 3,37,989 हो गई है.

देश में इस वक्त एक्टिव केस 17,13,413 दर्ज किए गए हैं, यानी आंकड़ा फिर से 20 लाख से नीचे ही है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 24,26,265 वैक्सीन डोज लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 22,10,43,693 हो गया है. मामलों में कमी आने के साथ ही टेस्टिंग की रफ्तार उतनी ही है. एक दिन में 21 लाख 59 हजार 873 सैंपल्स को टेस्ट किया गया है, इसके साथ ही अब तक कुल 35 करोड़ 37 लाख 82 हजार 648 सैंपल्स को टेस्ट किया जा चुका है.


कुल मामलों में एक बड़ा हिस्सा केरल का है. राज्य में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 19,661 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,35,975 हो गयी है. इसके साथ ही प्रदेश में 213 लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 9,222 पर पहुंच गयी. बयान में कहा गया है कि 29,708 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब तक स्वस्थ्य हुए लोगों की कुल संख्या 23,64,210 हो गई है.


महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 15,169 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 57,76,184 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में 285 लोगों की मौत हुई जबकि 268 पूर्व में हुई मौतें भी कोविड-19 से होने की पुष्टि हुई. इसके साथ महाराष्ट्र में अबतक 96,751 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है.


दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 576 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 14,27,439 हो गई. 73,451 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. 24 घंटे में 103 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 24,402 हो गया. दिल्ली के लिए एक अच्छी खबर यह है कि पॉजिटिविटी रेट में गिरावट जारी है. पिछले 24 घंटों में पॉजिटिविटी रेट 0.78 फीसदी रहा. वहीं अगर मंगलवार की बात करें तो 623 नए मामले आए थे. जो 18 मार्च के बाद सबसे कम थे. वहीं एक्टिव मामले 10,178 थे