Headlines
Loading...
लखनऊ : अचानक 145 केंद्रों पर बंद हुआ टीकाकरण, लोगों को सेंटर्स पर लटका मिला ताला, अफरा-तफरी का माहौल

लखनऊ : अचानक 145 केंद्रों पर बंद हुआ टीकाकरण, लोगों को सेंटर्स पर लटका मिला ताला, अफरा-तफरी का माहौल

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी में टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरुकता बढ़ रही है। बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाने के लिए केंद्र तक जा रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण की बदइंतजामी दूर कर पाने में नाकाम साबित हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने चुपचाप टीकाकरण केंद्र घटा दिए। करीब 145 केंद्र बंद कर दिए गए। 

बिना सूचना टीकाकरण केंद्र बंद होने से लोगों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। बताया जा रहा है कि वैक्सीन खत्म होने के चलते ही टीकाकरण केंद्र बंद कर दिए गए हैं। जनवरी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार दावे कर रहा है। 

विभाग के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। मौके पर पंजीकरण की व्यवस्था पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। यही नहीं कई टीकाकरण केंद्र अचानक बंद कर दिए गए। दो दिन पहले 263 केंद्रों (साइट) पर टीकाकरण हुआ। इसके बाद अचानक 118 केंद्रों पर ही टीकाकरण हुआ। 

करीब 145 केंद्रों पर टीकाकरण बंद कर दिया गया। नतीजतन टीकाकरण के लिए लोग मौके पर पहुंचे तो केंद्रों पर ताला लटकता मिला। वहीं भीड़ नजदीक के दूसरे केंद्र पर पहुंची। भीड़ अधिक होने से अफरा-तफरी मच गई। वैक्सीन खत्म हो गई। काफी लोग बिना टीका लगवाए वापस लौट गए।