Headlines
Loading...
कानपुर : ग्रीनपार्क में आज से 17 बूथों पर वैक्सीनेशन, 3000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

कानपुर : ग्रीनपार्क में आज से 17 बूथों पर वैक्सीनेशन, 3000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

कानपुर । ग्रीनपार्क के मेगा वैक्सीनेशन सेंटर पर बुधवार से 17 बूथों पर तीन हजार लोगों को टीका लगाए जाने की योजना है। अभिभावक स्पेशल सत्र के साथ अध्यापकों के लिए न्यू प्लेयर पवेलियन में दो बूथ और डायरेक्टर पवेलियन में चार नए बूथ शुरू किए जाएंगे, जिसका लक्ष्य तीन हजार किया जाएगा। वहीं, स्टेडियम में 11 बूथों पर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पूर्व की भांति चलती रही। युवाओं के साथ वरिष्ठजनों ने सुरक्षा की डोज ली।

मंगलवार को वीआइपी पवेलियन में 11 बूथों पर वैक्सीनेशन किया गया। युवाओं के लिए दस और वरिष्ठजनों के लिए एक बूथ था। मुख्य द्वार से ही टोकन सिस्टम के आधार पर स्टेडियम में बैठने की व्यवस्था की गई। टोकन के साथ ही टीका लगवाने आए लोगों को पानी की बोतल उपलब्ध कराई गई। सेंटर पर व्हील चेयर से पहुंचे वरिष्ठजनों का स्टेडियम परिसर में वैक्सीनेशन किया गया।

डिप्टी सीएमओ डॉ. एसके सिंह के मुताबिक बुधवार को न्यू प्लेयर पवेलियन में अभिभावकों के लिए दो व अध्यापकों के लिए एक बूथ सुरक्षित रहेगा। सोमवार को निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने हर बूथ पर लक्ष्य देकर वैक्सीनेशन कराने की योजना बनाई थी।