Headlines
Loading...
लखनऊ : रेमडेसिविर कालाबाजारी में केजीएमयू के 2 लैब टेक्नीशियनों की छुट्टी

लखनऊ : रेमडेसिविर कालाबाजारी में केजीएमयू के 2 लैब टेक्नीशियनों की छुट्टी

लखनऊ । प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बीच केजीएमयू में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. बता दें कि कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है. रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी मामले में केजीएमयू के दो लैब टेक्नीशियन पर गाज गिरी है.

आप को बता दे कि  केजीएमयू में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में 2 टेक्नीशियन को नौकरी से निकाल दिया गया है. नौकरी से निकाले गए दोनों टेक्नीशियन संविदा पर बहाल थे. साथ ही इसके अलावा वजीरगंज थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है.

क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में संविदा पर तैनात डायलिसिस टेक्नीशियन सौरभ सिंह की 20 मार्च को कोविड ड्यूटी लगाई गई. मिली जानकारी के मुताबिक, लिम्ब सेंटर में यह ड्यूटी छह अप्रैल तक थी. इसी दौरान डॉक्टरों को सौरभ सिंह की गतिविधियों पर शक हुआ. रेमडेसिविर के इंजेक्शन के चोरी जाने की आशंका हुई. इसकी शिकायत विभाग के अधिकारियों ने चीफ प्रॉक्टर डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव से की. जिसके बाद मामले में कार्रवाई हुई और दोनों आरोपियों को नौकरी से निकाल दिया गया.