Headlines
Loading...
चंदौली : नौगढ़ के 25 में 23 हैंडपंप खराब, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चंदौली : नौगढ़ के 25 में 23 हैंडपंप खराब, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चंदौली ।।नौगढ़ विकास क्षेत्र के मलेवर गांव के लोगों ने रविवार को पेयजल को लेकर गांव में प्रदर्शन किया। हाथ में डिब्बा, बाल्टी, मटका आदि लेकर नारेबाजी की। कहा शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों ने हैंडपंप मरम्मत नहीं कराई। ग्रामीणों को एक किलोमीटर दूर कुएं से पानी लाना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत में लगभग 25 हैंडपंप लगे हैं। इसमें 23 हैंडपंप खराब पड़े हैं। दो हैंडपंप चालू भी है तो काफी चलाने के बाद ही पानी निकलता है। आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत के बावजूद भी हैंडपंप मरम्मत नहीं कराई जा रही है।

 ना ही टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही है। छह महीने पहले भी इसी तरह समस्या उत्पन्न हुई थी तो काफी शोर-शराबा करने के बाद चार हैंडपंपों की मरम्मत कराई गई। इन हैंडपंपों पर पानी लेने वालों का दबाव बढ़ा तो ये भी खराब हो गए। इससे गांव में पानी की समस्या लगातार बनी है। अवधेश सिंह, रामाश्रय चौहान, अखिलेश यादव, विराट सिंह ,पप्पू यादव, गौतम, बबुंदर खरवार, अजीत सहित ग्रामीण मौजूद थे