Education
कोयला कंपनियों में इंटर्नशिप स्कीम को मंजूरी, हर महीने मिलेगा 30 हजार रुपए मानदेय
करियर । कोयला कंपनियां युवाओं के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण का दरवाजा खोल रही हैं। उक्त योजना के तहत 30 हजार रुपए प्रतिमाह कोल इंडिया युवाओं को मानदेय देगी। दूसरी तरफ युवाओं के आइडिया को कंपनी गंभीरता से लेगी। यह योजना कोल इंडिया समेत सभी अनुषंगी कंपनियों में लागू की जा रही है।प्रशिक्षण की अवधि छह माह तक होगी।
कोल इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह स्कीम नए विजन वाला है और महत्वपूर्ण है। कोल इंडिया ने 11 जून को सभी अनुषंगी कंपनियों को पत्र लिख पहल का निर्देश दिया गया है।
उक्त स्कीम के तहत छह माह तक प्रशिक्षण का प्रावधान है। इंजीनियरिंग, प्रबंधन, कानून अथवा चार्टर्ड अकाउंट की पढ़ाई कर चुके अथवा कर रहे युवक उक्त स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। कोल इंडिया जैसी महारत्न कंपनी एवं अनुषंगी कंपनियों में औद्योगिक प्रशिक्षण लेने वालों को करियर बनाने में फायदेमंद होगा। हालांकि प्रशिक्षण के आधार पर कोयला कंपनी में नौकरी का दावा नहीं कर सकते हैं।