Astrology
किस्मत वालों के ही होते हैं 32 दांत, 29 दांत वाले रहते हैं हमेशा दुखी, अपने दांत गिनकर मालूम करें कैसा होगा आपका भाग्य
ज्योतिषी । हमारे जीवन में दांतों की बहुत अहमियत है. दांत की वजह से ही हम किसी चीज को काट पाते हैं, चीर पाते हैं, तोड़ पाते हैं और चबा पाते हैं. धरती पर जन्म लेने वाले बच्चे के दांत नहीं होते, वह जैसे-जैसे बड़ा होता है उसके दांत आने शुरू हो जाते हैं. कई बार ऐसे मामले में भी सामने आए हैं जिनमें बच्चों का जन्म दांत के साथ हुआ है. हालांकि, ऐसे मामले बहुत कम हैं. बताते चलें कि सामान्यतः एक इंसान के मुंह में कुल 32 दांत होते हैं. कई वजहों से दांतों की संख्या कम भी हो सकती है.
दुनिया में कई लोग तो ऐसे भी होते हैं जिनके किसी न किसी वजह से जीवनभर 32 दांत नहीं आते. वहीं धरती पर ऐसे लोगों की भी कोई कमी नहीं है जिनके समय पर सभी दांत आ जाते हैं. अब जिन लोगों के पूरे दांत नहीं आते, उनके मन में कई तरह के सवाल उठने लगते हैं. आज हम आपको दांतों से जुड़े कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब देने जा रहे हैं.
समुद्र शास्त्रों के मुताबिक जिन लोगों के 32 दांत निकल आते हैं, वे काफी भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोग सत्य पर भरोसा करते हैं और असत्य से दूरी बनाकर रखते हैं. इतना ही नहीं, 32 दांत वाले लोगों के लिए कहा जाता है कि इनके मुंह से निकली बातें भी सच्चाई में बदल जाती हैं, अब चाहे वह अच्छी हो या बुरी. इनके अलावा जिन लोगों के 31 दांत निकलते हैं, ऐसे लोग भोग विलास के मामले में काफी चालाक होते हैं.
जिन लोगों के 30 दांत ही निकल पाते हैं, उन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहती है. इन्हें पैसों की कोई खास दिक्कत नहीं होती है. जिस व्यक्ति के मुंह में सिर्फ 29 दांत ही आ पाते हैं, ऐसे लोग अपने जीवन में हमेशा दुखी रहते हैं. 28 दांत वाले लोगों का भाग्य साथ नहीं देता अर्थात इन्हें भाग्यहीन भी कहा जा सकता है.
इंसान के भाग्य में दांतों की संख्या कितनी अहमियत रखती है, इसके बारे में तो आपको मालूम चल ही गया है. आइए अब दांत के आकार पर भी थोड़ी बात कर ही लेते हैं. कहा जाता है कि जिन लोगों के दांत गधे, भालू, बंदर या चूहों की तरह होते हैं, वे लोग बहुत धनी होते हैं. हालांकि, ऐसे लोगों के साथ एक दिक्कत भी होती है. ऐसे लोग अपनी बुरी आदतों और बर्ताव की वजह से अमीर होते हुए भी गरीबों जैसा जीवन जीते हैं.