UP news
चंदौली : सगे भाइयों के बैग से निकली 34 किलो चांदी, यूपी से ले जा रहे थे महाराष्ट्र
चंदौली । जिले के दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर जीआरपी ने चांदी की बड़ी खेप के साथ दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. महाराष्ट्र के कोल्हापुर के रहने वाले इन दोनों भाइयों के पास से जीआरपी ने 34 किलो चांदी की सिल्लियां बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत तकरीबन 24 लाख रुपये बताई जा रही है.
चांदी की इन सिल्लियों को अवैध तरीके से जौनपुर से महाराष्ट्र के कोल्हापुर ले जाया जा रहा था. दोनों भाई ट्रेन पकड़ने के लिए डीडीयू जंक्शन पहुंचे थे लेकिन चेकिंग के दौरान जीआरपी के हत्थे चढ़ गए. इन दोनों भाइयों के पास इस चांदी से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं था. उधर जीआरपी ने कार्यवाही करते हुए चांदी को जब्त कर लिया है.
दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है. जीआरपी ने इस पूरे मामले की जानकारी कस्टम विभाग को भी दे दी है. इस मामले में कस्टम विभाग भी अपनी तरफ से जांच पड़ताल कर रहा है.
दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के जवान रूटीन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर बैग लिए दो युवकों पर गई. जीआरपी के जवानों को इन युवकों पर शक हुआ. जब पुलिसकर्मियों ने इनके बैग की तलाशी ली तो वे हैरान रह गए.
उनके बैग में कपड़े में लपेटकर चांदी की ढेर सारी सिल्लियां रखी हुई थीं. जीआरपी के जवान इन दोनों युवकों को पकड़कर थाने ले आए. पूछताछ के दौरान जीआरपी को जानकारी मिली कि यह दोनों युवक सगे भाई हैं और चांदी की इस खेप को जौनपुर से महाराष्ट्र के कोल्हापुर ले जा रहे थे. ये लोग ट्रेन पकड़ने के लिए यह लोग डीडीयू जंक्शन पर आए थे.
चांदी की इस भारी खेप से संबंधित इन दोनों युवकों के पास किसी भी तरह का कोई कागजात नहीं था. यह लोग अवैध तरीके से भारी मात्रा में चांदी लेकर जा रहे थे. लिहाजा जीआरपी ने इनके खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए इनको गिरफ्तार कर लिया और चांदी की सिल्लियां जब्त कर लीं. जीआरपी ने इस पूरे मामले की जानकारी कस्टम और इनकम टैक्स विभाग को भी दे दी है. इन विभागों के अधिकारी भी इस पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं.
जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दूबे ने पत्रकारों को बताया कि प्लेटफार्म नंबर दो पर दो संदिग्ध व्यक्ति पकड़े गए हैं. ये दोनों सगे भाई हैं और महाराष्ट्र के कोल्हापुर के रहने वाले हैं. इनके पास से अवैध रूप से 34 किलो चांदी की सिल्लियां बरामद हुई हैं जिसे जौनपुर से महाराष्ट्र के कोल्हापुर ले जा रहे थे.
चेकिंग के दौरान इनको पकड़ा गया है और इनके पास कोई भी वैध कागजात नहीं हैं. उन्होंने बताया कि मौजूदा रेट के हिसाब से बरामद चांदी की सिल्लियों की कीमत तकरीबन 24 लाख है रुपये है. फिलहाल जीआरपी ने चांदी की खेत को जब्त कर लिया है और इन दोनों भाइयों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर रही है. साथ ही साथ जीआरपी ने इस पूरे मामले की जानकारी कस्टम और इनकम टैक्स विभाग को भी दे दी है.