
UP news
गोरखपुर : 39 दिन बाद कल से फिर खुलेगा चिड़ियाघर , कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
गोरखपुर। पूरे 39 दिन बाद बुधवार को शहीद अशफाक उल्ला खॉ प्राणी उद्यान में बब्बर शेर की दहाड़ का आनंद उठा सकेंगे। बाघिन मैलानी की अदाओं का दीदार कर सकेंगे। प्राणी उद्यान परिसर बुधवार को कोविड 19 की गाइड लाइन के अनुपालन के साथ वन्यजीव प्रेमियों के स्वागत के लिए सुबह 9 बजे खुल जाएगा। टिकट काउंटर सुबह 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक खुले रहेंगे। 12 साल तक के बच्चों के टिकट के लिए 25 रुपये और ऊपर के लिए 50 रुपये शुल्क लिया जाएगा। 5 साल तक के बच्चों का शुल्क नहीं लगेगा।
फिलहाल, शासन स्तर से प्राणी उद्यान के खोले जाने की सूचना मिलते ही प्राणी उद्यान के निदेशक डॉ एच राजा मोहन तैयारियों में जुट गए। उन्होंने पूरे उद्यान में चल रहे साफ सफाई का निरीक्षण किया। कई स्थान पर घास उग आई थी, उसे साफ कराया। साफ सफाई में जुटे कर्मचारियों को जरूरी हिदायत दी।
उसके बाद पूरे कैम्पस में सैनेटाइजेशन अभियान संचालित किया गया। निर्देश दिया क प्राणी उद्यान में सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। उसके बाद पूरे कैम्पस को सोडियम हाइपो क्लोराइड के घोल से सैनेटाइज कराया गया। प्राणी उद्यान के सभी प्रवेश द्वार और ऐसे सभी स्थान जहां दर्शकों आमतौर पर पहुंच रहती है, सैनेटाइज किया गया। इस दौरान प्राणी उद्यान के पशु चिकित्सक डॉ योगेश प्रताप सिंह, प्रभारी क्षेत्रीय वन अधिकारी प्राणी उद्यान अजय कुमार तिवारी समेत सभी कर्मचारी,जू कीपर एवं माली मौजूद रहे।