Headlines
Loading...
चंदौली : मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, अपहृत चिकित्सक और 40 लाख रुपये बरामद

चंदौली : मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, अपहृत चिकित्सक और 40 लाख रुपये बरामद

चंदौली । अलीनगर थाना के बिलारीडीह के पास बुधवार की सुबह पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। राजीव सिंह नामक बदमाश के पैर में गोली लगी वहीं एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया। इस दौरान पुलिस ने घायल समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर रामनगर टेंगरा मोड़ स्थित एक मकान से 31 मई को बलुआ के फूलपुर के पास से अपहृत होमियोपैथिक चिकित्सक अमरेश्वर कुशवाहा को बरामद किया। मकान से 40 लाख 50 हजार रुपए भी मिले। बताया जा रहा ये पैसे फिरौती के थे। बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही। इस मामले में चार लोगों के नाम सामने आए हैं।

अपहृत चिकित्सक के स्वजनों से एक जून को आइजी एसके भगत मिले थे। भरोसा दिलाया था कि उनके बेटे को जल्द ही सकुशल घर पहुंचा दिया जाएगा। 

आइजी के निर्देश एसपी ने जिले में रात भर वाहन जांच अभियान चलाया। चिकित्सक की बरामदगी को आधा दर्जन टीमें लगाई गई थीं। भोर में पुलिस को सूचना मिली कि हाईवे से वाराणसी की तरफ दो बदमाश स्कर्पियो से जा रहे हैं। 

एसओ अलीनगर , बिलारीडीह, पीडीडीयू नगर पुलिस ने उनका पीछा किया। बिलारीडीह के पास हाईवे पर पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में स्कार्पियो से उतरकर राजीव सिंह नामक बदमाश भागने लगा। 

पुलिस की गोली उसके पैर में लगी। गोली लगते ही वह गिर गया। अन्य पुलिस कर्मियों ने स्कार्पियो को घेर लिया उसमें बैठे एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ में रामनगर टेंगरा मोड़ स्थित एक मकान में सुबह छापेमारी की तो दो बदमाशों को गिरफ्तार किया, एक कमरे में चिकित्सक रस्सी से बंधा मिला। घर की तलाशी लेने पर 40 लाख 50 हजार पांच सौ रुपये बरामद हुए।