
UP news
मिर्ज़ापुर : पूर्व विधायक समेत 42 लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर। मड़िहान क्षेत्र के गोपलपुर स्थित नौ हजार बीघा सोसाइटी की भूमि मामले में कांग्रेस के पूर्व एमएलसी राजेश पति त्रिपाठी व उनके सुपुत्र मड़िहान के पूर्व विधायक ललितेशपति त्रिपाठी, सोसाइटी के सचिव बैजनाथ सिंह समेत कुल 42 लोगों के खिलाफ मड़िहान थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा शासन के निर्देश पर दर्ज कराया गया है।
सोनभद्र उम्भा घटना कांड के बाद मीरजापुर-सोनभद्र में भूमि मामले में हुए खेल को उजागर करने के लिए प्रदेश शासन द्वारा एसआइटी का गठन किया गया था। इसकी अध्यक्षता रेणुका कुमार ने की और उनकी टीम द्वारा गोपलपुर सोसाइटी समेत मड़िहान क्षेत्र की चार सोसाइटी की भूमि की जांच चल रही थी। इसमें मुख्य रूप से गोपलपुर के अलावा पटेहरा कलां, बसही और ददरा की सोसाइटी भी शामिल है। आरोप है कि सोसाइटी के सचिव बैजनाथ सिंह से जवाब मांगा गया था, जो जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया और भूमि को पूल्ड भी नहीं किया गया था। साथ ही जब सोसाइटी का गठन किया गया तो सदस्यों की संख्या 17 थी जो बढ़कर 42 हो गई। हालांकि समिति की ओर से यह दावा किया गया कि यह सदस्यों की संख्या इसलिए बढ़ी है कि जिनके स्वजन दिवंगत होते गए उनको वारिसान के स्थान पर नाम बढ़ता गया। लेकिन उनके द्वारा तहसील से जारी किया गया किसी भी प्रकार का वारिस प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। इसको जांच टीम ने अवैध मानते हुए मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।