Headlines
Loading...
प्रयागराज : डाक पार्सल गाड़ी में तस्करी, 4.50 कुंतल गांजा के साथ दो गिरफ्तार

प्रयागराज : डाक पार्सल गाड़ी में तस्करी, 4.50 कुंतल गांजा के साथ दो गिरफ्तार

प्रयागराज : जिले की एसटीएफ टीम ने शुक्रवार को गांजा की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 4 कुंतल 70 किलो गांजा बरामद हुआ। सूचना मिलने पर एनसीबी की टीम भी जांच करने पहुंच गई। पकड़े गए शातिर पार्सल जैसी गाड़ी बनाकर तस्करी कर रहे थे।

सीओ एसटीएफ नवेन्दु सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग बाहर से गांजा की तस्करी कर रहे हैं। इसी सूचना पर एसटीएफ में हंडिया इलाके में एक कवर बंद डीसीएम गाड़ी को रोका। पुलिस ने गाड़ी में बैठे ज्ञानपुर भदोही के कमलेश यादव और हंडिया के कुशल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने बताया कि डीसीएम को डाक पार्सल वाली गाड़ी की तरह कवर बंद किया था, ताकि दूर से देखे कि डाक पार्सल की गाड़ी है। इसी गाड़ी में 4 कुंटल 70 किलो गांजा भरा था। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लाए थे। प्रयागराज और आसपास के जिलों में सप्लाई करते हैं।