प्रयागराज । कोविड महामारी के विरुद्ध रेल प्रशासन द्वारा प्रयागराज मण्डल के सभी स्टेशनों पर बिना मास्क पहने लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये मई माह में 493 लोगों पकड़ा गया। उनसे कुल 84 हजार रू. की धनराशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई। जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि रेलयात्रियों के साथ साथ स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों, वेण्डरों, कुलियों आदि को कोविड महामारी से जागरुक करने के दृष्टिगत रेल प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में वाणिज्य विभाग, प्रयागराज मण्डल द्वारा इस महामारी में बिना मॉस्क पहने स्टेशन परिसर में आने वालों के विरुद्ध नियमित चेकिंग अभियान भी चलाया गया। इसी क्रम में प्रयागराज जं. पर भी मई माह में 227 लोगों से बिना मास्क स्टेशन परिसर में आने पर जुर्माना वसूला गया।