UP news
मिर्ज़ापुर : बैंक से चोरी किये गए 50 में से 35 लाख रुपये बरामद, मध्य प्रदेश के छह आरोपी गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर : नगर के बेलतर स्थित एक्सिस बैंक से 8 जून को चोरी किए गए 50 लाख रुपये में से पुलिस ने 35 लाख रुपए पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालांकि पुलिस अभी एक भी आरोपी को पुलिस पकड़ नही पाई है।
पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि मध्य प्रदेश के राजगढ़ निवासी आरोपितों के घर से रुपए तो बरामद हो गए लेकिन उनके फरार होने के कारण उन्हें पकड़ा नहीं जा सका है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि आठ जून को बाइक सवार तीन बदमाश एक्सिस बैंक के अंदर से काउंटर पर गिनती के दौरान बन्धन बैंक का 5000000 रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे। उनको पकड़ने के लिए एएसपी सिटी संजय वर्मा के नेतृत्व में सीओ नगर प्रभात राय कटरा कोतवाल स्वामीनाथ व क्राइम ब्रांच की टीम की लगाया गया था