Headlines
Loading...
मिर्ज़ापुर : ऐक्सिस बैंक से 50 लाख लेकर बदमाश  फरार , पुलिस जांच में जुटी

मिर्ज़ापुर : ऐक्सिस बैंक से 50 लाख लेकर बदमाश फरार , पुलिस जांच में जुटी

मिर्जापुर । कटरा कोतवाली अंतर्गत तेलियागंज स्थित ऐक्सिस बैंक में रुपये जमा करने आये बन्धन बैंक के 50 लाख रुपये बदमाश दिन दहाड़े बैंक के अंदर से लेकर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे एएसपी सिटी संजय वर्मा ने घटना की छानबीन की। 

रेजियन्ट कैश मैंनेजमेंट सर्विस कंपनी के पांच कर्मचारी एक करोड़ 6 लाख रुपये के एक्सिस बैंक में जमा करने आये थे। एक कर्मचारी काउंटर पर रुपये जमा करा रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद एक बदमाश 50 लाख रुपये का एक बैग लेकर भाग निकला। हो हल्ला मचा बैग की खोजबीन की गई तो पंजाब बैंक के सामने से बदमाश भागते नजर आए। तेलियागंज चौकी के पुलिस कर्मी बैंक परिसर में मौजूद दिखाई दिए।