Headlines
Loading...
वाराणसी : पायलट प्रोजेक्ट के तहत 500 कुम्हारों को मिलेगा इलेक्ट्रिक चाक

वाराणसी : पायलट प्रोजेक्ट के तहत 500 कुम्हारों को मिलेगा इलेक्ट्रिक चाक

वाराणसी । कुम्हारों को और अधिक विद्युत चालित चाक मुहैया कराने के लिए आरबीएल बैंक एवं खादी ग्रामोद्योग के बीच समझौता हुआ है। पायलट प्रोजेक्ट तहत काशी के करीब 500 कुम्हारों को चाक दिए जाएंगे। इसके लिए स्पिन योजना बनाई गई है, जिसका उद्घाटन 15 अगस्त को आयोग के अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना करेंगे। इससे पहले यहां पर कुम्हारों को ट्रेनिंग देने के साथ ही उत्पादन भी शुरू करा दिया जाएगा। हालांकि इससे पहले विभिन्न योजनाओं के तहत करीब 2500 कुम्हारों को पहले ही विद्युत चालित चाक मुहैया कराया जा चुका है।

कुम्हारों की आय बढ़ाने के लिए सरकार तमाम योजनाएं ला रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र खुद काशी के कई कुम्हारों से बात कर चुके हैं। कई कुम्हारों को वे सम्मानित भी कर चुके हैं। अब आयोग ने नई योजना से कुम्हारों को मदद की पहल की है।

खादी ग्रामोद्योग आयोग का विभागीय चुनाव 30 जून को तेलियाबाग स्थित कार्यालय में होगा। इसमें करीब 12 दावेदार भाग ले रहे हैं। इसे लेकर काफी गहमा-गहमी है। कर्मचारियों में इसे लेकर उत्साह है। चुनाव की तैयारी एक दिन पहले ही कर ली गई।

खादी ग्रामोद्योग आयोग के मंडलीय कार्यालय में पिछले दिनों हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में नराकास के हिंदी अधिकारी ने कार्यशाला में इस कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजभाषा से संबंधित अनुच्छेद एवं हिन्दी के शत प्रतिशत कार्य हेतु प्रेरित किया।