Headlines
Loading...
गोरखपुर : सपा जिलाध्‍यक्ष के गोदाम से 527 बोरी सरकारी खाद्यान्न बरामद, जांच हुई  शुरू

गोरखपुर : सपा जिलाध्‍यक्ष के गोदाम से 527 बोरी सरकारी खाद्यान्न बरामद, जांच हुई शुरू

गोरखपुर । संत कबीर नगर के खलीलाबाद तहसील प्रशासन व दुधारा पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार की रात करीब 11 बजे दुधारा थाना क्षेत्र के इस्लामाबाद मोहल्ले से एक ट्रक में लदा 247 बोरी सरकारी गेंहू बरामद किया है। जांच शुरू हुई तो देर रात में एक गोदाम से छापेमारी करके 280 बोरी चावल भी उत्तर प्रदेश सरकार के अनुमन्य बोरियों में रखा हुआ पाया गया। यह गोदाम सपा के जिलाध्‍यक्ष गौहर अली खां के हैं। कालाबाजारी की आशंका में नायब तहसीलदार खलीलाबाद विजय गुप्ता ने खाद्यान्न से भरे गोदाम को सील कर दिया तथा ट्रक को कब्जे में लेते हुए दुधारा के थानेदार विनय कुमार पाठक को सुपुर्द कर दिया। मामले की जांच आपूर्ति विभाग व तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम कर रही है।


शनिवार की सुबह आपूर्ति विभाग, आरएफसी व तहसील प्रशासन की टीम ने जांच का दायरा बढ़ाया है। ट्रक में लदे गेंहू व गोदाम से बरामद चावल का सत्यापन किया जा रहा है। चावल व गेंहू के संदर्भ में जानकारी जुटाई जा रही है फिलहाल गोदाम सील है अभी तक कोई विधिक कार्रवाई सामने नहीं आई है। जांच के दौरान ट्रक ड्राइवर ने भी राशन के संदर्भ में कोई अभिलेख व कागज प्रस्तुत नहीं किया है जिससे प्रशासन को प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। क्रय केंद्र व राइसमिलर के द्वारा रात के अंधेरे में खाद्यान्न ट्रक पर लादे जाने, कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाने को लेकर चर्चा गर्म है।