Headlines
Loading...
कबाड़ीवाले ने खरीदे 6 हेलिकॉप्टर, हैरान हो गए लोग, इतनी चुकाई रकम

कबाड़ीवाले ने खरीदे 6 हेलिकॉप्टर, हैरान हो गए लोग, इतनी चुकाई रकम

अनोखी दास्तान । आपने कभी सुना है कि किसी ने कबाड़ में हेलिकॉप्टर खरीद लिया हो? जी हां, पंजाब के एक कबाड़ी वाले ने कुछ ऐसा ही किया है, जिसे देखने के लिए भीड़ इकट्ठी हो गयी. मामला पंजाब के मानसा का है, जहां एक कबाड़वाले ने भारतीय सेना से 6 खराब हो चुके हेलिकॉप्टर (helicopter) खरीद लिए. उन्हें लेकर जैसे ही वो अपनी दुकान पर पहुंचा तो लोगों की भीड़ लग गई.
पंजाब में कबाड़ के कारोबारी मिट्ठू राम अरोड़ा ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के सरसवा एयरबेस से 6 हेलिकॉप्टरों को खरीदा. कबाड़ी ने इन 6 हेलिकॉप्टर्स के लिए 72 लाख रुपये की कीमत चुकाई. प्रत्येक हेलिकॉप्टर का भार 10 टन है, जिसे एक ऑक्शन के तहत खरीदा गया है. कबाड़ी द्वारा खरीदे गए कुल 6 कंडम हेलिकॉप्टर्स में एक मुंबई के शख्स ने खरीद लिए हैं, जबकि दो हेलिकॉप्टर्स को लुधियाना के होटल मालिक ने खरीद लिया. बाकी बचे तीन हेलिकॉप्टर्स को वो मानसा लेकर पहुंचा जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

कबाड़ की दुकान पर खड़े इस हेलीकाप्टरों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. लोग हेलिकॉप्टर के अंदर खड़े होकर फोटो खिंचवाने लगे. मिट्ठू राम अरोड़ा ने बताया कि नीलामी के बाद ट्रॉलियों के सहारे इन हेलीकॉप्टरों को मानसा तक लाया गया. मिट्ठू राम ने बताया कि ये पहली बार है जब उन्होंने हेलीकॉप्टर खरीदा है. मानसा पहुंचने के बाद से इन्हें देखने वालों का तांता लग गया है.