वाराणसी । जिले में सोमवार से टीकाकरण का महाभियान शुरू होगा। तीन ब्लॉक के 652 गांव में 4.65 लाख लोगों को टीका लगाने के लिए टीम मैदान में उतरेगी। यहां 30 जून तक स्पेशल कैंप लगाकर 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगेगा। इसके लिए मौके पर ही रजिस्ट्रेशन होगा।
जिले के तीन ब्लॉक सेवापुरी, बड़ागांव और हरहुआ का चयन टीकाकरण के पायलट प्रोजेक्ट के तहत हुआ है। संबंधित गांवों के लोगों को पहले से स्लॉट बुक कराने की बाध्यता नहीं रहेगी। मौके पर रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड साथ ले जाना होगा। टीकाकरण के लिए गांवों को क्लस्टरों में बांटा गया है। यहां सचल टीम के अलावा अस्पताल, आरोग्य व स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन पर भी टीका लगेगा। इसके बाद पहली जुलाई से पूरे जिले में विशेष टीकाकरण होगा।