Headlines
Loading...
प्रयागराज : 7 माह के बच्चे की खरीद-फरोख्त में दंपती समेत 4 गिरफ्तार

प्रयागराज : 7 माह के बच्चे की खरीद-फरोख्त में दंपती समेत 4 गिरफ्तार

प्रयागराज । सात माह के बच्चे की खरीद-फरोख्त के आरोप में कीडगंज पुलिस ने दंपती समेत चार को गिरफ्तार किया है। आजमगढ़ की एक महिला कीडगंज की दंपती को 50 हजार रुपये में बच्चा बेचने के लिए पहुंची थी। इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। बच्चे को चाइल्ड लाइन भेज दिया गया। पुलिस जांच कर रही है कि यह बच्चा किसका है।

कीडगंज इंस्पेक्टर रोशन लाल ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सोमवार रात गोरा कब्रिस्तान के पास एक बच्चा रो रहा है। कुछ संदिग्ध लोग वहां मौजूद हैं। इसी सूचना पर थाने की पुलिस ने वहां पर छापेमारी की। पुलिस ने कृष्णा नगर, कीडगंज के रहने वाले सुनील कुमार सोनी उनकी पत्नी मंजू सोनी, आजमगढ़ की शशि कला और पिंक कॉलोनी सर्कुलर रोड की शोभा देवी को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 7 माह का बच्चा बरामद किया गया। पूछताछ में पुलिस ने बताया कि कृष्णानगर निवासी सुनील और मंजू के बच्चे नहीं हैं।

उन्होंने शोभा देवी को बच्चा बेचने के लिए 50000 एडवांस दिया था। शोभा देवी ने आजमगढ़ की शशि कला से बात करके बच्चा मंगाया था। पकड़ी गई शशि कला ने नहीं बच्चे के बारे में सही जानकारी नहीं दी। वह बार-बार अपना बयान भी बदल रही थी। यह पता नहीं चला कि बच्चा किसका है। पुलिस का कहना है कि छानबीन की जा रही है। आजमगढ़ पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।