Headlines
Loading...
भारत में कोरोना संक्रमण के 80,834 नए मामले, 3 हजार से ज्यादा की हुई मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के 80,834 नए मामले, 3 हजार से ज्यादा की हुई मौत

नई दिल्ली । भारत में कोरोना संक्रमण के मामले अब कम होने लगे हैं. हालांकि मौत के संख्या में उछाल बना हुआ है. भारत में शनिवार को कोविड-19 के 70 दिन में सबसे कम 84,332 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान 4002 मरीजों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की अब तक 25 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है. जिनमें से वैक्सीन की 31 लाख से अधिक डोज शनिवार को दी गई. भारत ने 20 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज देने की ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल कर ली है. देश में अब तक 20.46 करोड़ लोग वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं.


देश में शनिवार को कुल 31,67,961 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है. इसमें से 28,11,307 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज और 3,56,654 लाभार्थियों ने दूसरी डोज लगवाई है.